औरैया 24 अगस्त *कायाकल्प टीम ने 50 शैय्या अस्पताल का किया निरीक्षण*
*फोटो परिचय। अस्पताल का निरीक्षण करती कायाकल्प टीम*
*औरैया।* लखनऊ से आई कायाकल्प टीम ने मंगलवार को 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचकर निरीक्षण किया। इसके बाद टीम ने बीएसएल 2 प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। छुटपुट कमियों को टीम ने अतिशीघ्र दूर करने के लिए कहा। इसके अलावा संबंधित कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए।
अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लखनऊ से आई कायाकल्प टीम मंगलवार को 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंची, जहां पर टीम ने सर्वप्रथम इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया तथा वार्ड के अंदर रखें कूड़ादान के डिब्बों को साफ सुथरा रखने के लिए कहा। इसके अलावा कूडादान में पॉलिथीन नहीं लगाए जाने के लिए कहा। इसके बाद टीम ने सैंपल कलेक्शन कक्ष , ओपीडी कक्ष , प्रसूति कक्ष व महिला वार्ड का भी निरीक्षण किया , जहां पर उन्होंने छुटपुट कमियों को पाया। जिसके चलते टीम ने संबंधित चिकित्सकों को कमियां दूर करने के लिए हिदायत देते हुए दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात टीम ने अस्पताल परिसर के अलावा कोरोना जांच से संबंधित बीएलएस 2 प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने संतुष्टि व्यक्त की है। टीम की अधिकारी डॉ० सीमा निजाम रिजवी ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान छुटपुट कमियों के अलावा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त पाई। कहा कि इस समय बरसात का मौसम चल रहा है। इस लिए चिकित्सकों को पूरी सजगता के साथ कार्य करने की महती आवश्यकता है। उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान कोई बड़ी कमिया नहीं पाई है। वह अस्पताल की व्यवस्था से संतुष्ट हैं। निरीक्षण के दौरान कांशीराम हॉस्पिटल की डॉक्टर मेघा तिवारी के अलावा सीएमएस डॉ० प्रमोद कटियार , हॉस्पिटल मैनेजर डॉक्टर सुभाष के अलावा स्टाफ मौजूद रहा।
More Stories
सहारनपुर5जुलाई25*यमराज बनकर दौड़ रहे डंपर (22 टायरा ट्रक), एक ही दिन में 4 की मौत*
सहारनपुर5जुलाई25*2027 चुनाव: कांग्रेस की ‘डबल एंट्री’: इमरान मसूद के भतीजे का एलान,
अयोध्या5जुलाई2025*अयोध्या में अब नहीं बिकेगा मिलावटी प्रसाद!