औरैया 23 सितम्बर *मालगाड़ी से टकराई गाय,लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन*
*कंचौसी,औरैया।* डीएफसी रेल रूट के कंचौसी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन से निकलते समय मालगाड़ी ट्रेन से एक गाय टकरा गईं। इंजन के बम्फर हाईट में शव के टुकड़े फंसने की वजह से लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। इसके बाद न्यू कंचौसी स्टेशन अधीक्षक को घटना की जानकारी दी गई।आनन-फानन में रेलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे।करीब 40 मिनट तक मालगाड़ी रुकने के बाद गंतव्य को रवाना हो सकी।कानपुर से इटावा की जा रही मालगाड़ी शुक्रवार शाम करीब सवा 5 बजे पर मालगाड़ी कंचौसी रेलवे स्टेशन से पास पहुंची थी। तभी अचानक ट्रैक पर एक गाय आ गई औऱ मालगाड़ी के इंजन से टकराकर गाय की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मियों ने इंजन में फंसे शव के टुकड़ों को इंजन से अलग किया।6 बजकर 5 मिनट पर मालगाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। मालगाड़ी खड़ी होने से वाहन सवार जाम में फंसे रहे।न्यू कंचौसी स्टेशन अधीक्षक नवाना वांचे ने बताया अचानक ट्रैक पर गाय आ जाने से मालगाड़ी लगभग 40 मिनट खड़ी रही।सब कुछ ठीक होने के बाद मालगाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।