July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 23 सितम्बर *अपने उत्पाद की गुणवत्ता को बढ़ाएं- जिलाधिकारी*

औरैया 23 सितम्बर *अपने उत्पाद की गुणवत्ता को बढ़ाएं- जिलाधिकारी*

औरैया 23 सितम्बर *अपने उत्पाद की गुणवत्ता को बढ़ाएं- जिलाधिकारी*

*लोकल फॉर वोकल के तहत स्थानीय हरलाल धाम गेस्ट हाउस में लगाई गई प्रदर्शनी*

*औरैया 23 सितंबर 2022-* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल के मंत्र से विकास को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को हरलाल धाम में जिले के ख्यातिप्राप्त उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उद्यमियों से चर्चा करते हुए कहा कि अपने उत्पाद की गुणवत्ता और बढ़ाएं जिससे अधिक से अधिक लोगों में इसकी पहचान बन सके और आपकी आय में अधिकाधिक वृद्धि होने के साथ-साथ जनपद का भी नाम रोशन हो। उन्होंने कहा कि जब गुणवत्ता अच्छी होगी तो अपने उत्पाद के विक्रय के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और जरूरतमंद क्रेता स्वयं ही आपके पास क्रय करने के लिए संपर्क करेगा। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता अवश्य सुनिश्चित की जाए जिससे उत्पादकता के विक्रय में कोई समस्या ना होने पाए। जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चंद्र ने बताया कि प्रदर्शनी 23 सितंबर से 25 सितंबर तक रहेगी। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी से कोई भी आमजन उत्पादों का क्रय कर सकता है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.