औरैया 22 जुलाई *आग में झुलसे एक की इलाज के दौरान मौत*
०थाना क्षेत्र के गांव कोठीपुर का मामला
फफूंद (औरैया)
थाना क्षेत्र के गांव कोठीपुर में खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर की नली में आग लग गई। आग को बुझाते समय तीन लोग झुलस गये। तथा 3 बकरिया भी झुलस गई है। घायलों को एम्बुलेंस से दिबियापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से सैफई के लिए रिफर कर दिया गया था। गुरुवार की रात्रि में इलाज के दौरान घायल 16 वर्षीय अनमोल की मृत्यु हो गई। जबकि पिता का इलाज चल रहा है।
बीती 18 जुलाई दिन रविवार की दोपहर थाना क्षेत्र के गांव कोठीपुर निवासी राम स्वरूप की बहू सतीश कुमारी गैस सिलेंडर में खाना बना रही थी। तभी अचानक गैस सिलेंडर की नली में आग लग गई आग लगते ही सतीश कुमारी वहा से भाग कर बहार आई। आग बुझाने गये ससुर राम स्वरूप उनका पुत्र अतवल सिह व नाती अनमोल आग की लपटों में झुलस गया। पास में बंधी 3 बकरी भी आग की चपेट में आकर के झुलस गई थी।
घायलों को दिबियापुर अस्पताल लेकर गये थे जहां से सैफई के लिए रिफर कर दिया था। गुरुवार की रात्रि में इलाज के दौरान सैफई में 16 वर्षीय अनमोल की मृत्यु हो गई। जब की पिता अतवल सिह का इलाज सैफई में चल रहा है।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,