July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 21 सितंबर ब्रेकिंग न्यूज upaajtak से

औरैया 21 सितंबर ब्रेकिंग न्यूज upaajtak से

[9/21, 7:42 PM] Ram Prakash Upaajtak: *छेड़छाड़ करने पर रिपोर्ट दर्ज*

*दिबियापुर,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव की प्रार्थिनी ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि बीते 17 सितंबर को 12 बजे के करीव वह बाल धोने के लिए शैम्पू कल्लू की दुकान से साबुन लेने जा रही थी तभी ग्राम निवासी विवेक पुत्र श्यामबाबू काछी ने रास्ते में छेड़ छाड़ कर अश्लीलता पूर्ण वात करने लगा। जब वह पीछा छुड़ाकर दूसरी गली से जा रही थी उसी समय वदनियत से उक्त विवेक ने हाथ पकड़ कर अश्लीलता करने लगा , तभी उसने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर आवाज पहचान कर तभी उसकी बडी वहिन दौडकर आई तो यह कह कर कि यदि रिपोर्ट की या कोई कानूनी कार्यवाही की तो तुम्हारे साथ तुमारी वहिन का पूरा परिवार नष्ट करने की धमकी देकर वह भाग गया। प्रार्थिनी व उसकी वहिन व परिवार का जान माल का खतरा है। जब मैं 17 सितंबर को घटना की रिपोर्ट करने थाने आ रही थी तभी रास्ते में विवेक के साथ उसके पिता श्याम बाबू व बडा पुत्र अभिषेक रास्ता घेरे रहे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[9/21, 7:42 PM] Ram Prakash Upaajtak: *बसपा जिला पंचायत सदस्य के चालक ने मारपीट कर घायल करने की लिखाई रिपोर्ट*

*दिबियापुर,औरैया।* बीते 15 सितम्बर की रात पीड़ित सेवा राम पुत्र रामऔतार जो बस का ड्राइवर है अपनी गाडी लेकर कलक्टरी रोड पर रिंकू पुत्र अवधेश व अनुज शुक्ला उर्फ लल्ला शुक्ला के घर के सामने से गुजर रहा था, तभी दोनो लोग गाली-गलौज कर सरिया व हसिया, लाठी- डंडो से मारने की धमकी देकर मुझे बुरी तरह घायल कर दिया। इलाज के लिये सेवा राम कानपुर अभिनव हास्पिटल में भर्ती है। जहाँ उसकी स्थिति चिन्ता जनक बनी हुई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.