औरैया 21 नवम्बर *पूर्व आईएएस की प्रथम पुण्यतिथि पर प्रतिमा स्थापित की*
*अछल्दा,औरैया।* मुनागंज के पूर्व आईएएस को याद कर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धेय देवी दयाल आज के युग के सबसे अग्रणी पुरुषों में थे। उनका जन्म जिला इटावा-औरैया में स्थित एक सुदूर गांव मुनागंज में हुआ था, एवं उन्होंने अपनी प्रारम्भिक व हाई स्कूल की पढ़ाई ग्रामीण पाठशालाओं में की थी, और कक्षा आठ में पूरे जिले में प्रथम स्थान पर आये थे। इसके उपरांत उन्होंने जीआईसी इटावा से इंटर मीडियट किया, और इलाहबाद विश्वविद्यालय में दाखिला लिया। फिलोसोफी में बीए और एमए करने के उपरांत उन्होंने एलएलबी किया, और एलएलबी (फाइनल) करते हुए ही वे प्रथम चांस में 1966 में आईएएस में चयनित हुए , और उनको अपनी उच्च पोजीशन के कारण यूपी काडर मिला। उत्तर प्रदेश में वे कई जनपदों में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट रहे, और कमिशनर,एमडी यूपीएफसी, एडमिनिस्ट्रेटर वाराणसी नगर महापालिका, कमिशनर एवं डायरेक्टर इंडस्ट्रीज़, प्रमुख सचिव आबकारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे। इसके बाद वे भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति पर गए जहाँ उन्होंने पेट्रोलियम मंत्रालय में संयुक्त एवं अतिरिक्त सचिव के पदों पर एक लम्बे समय के लिए कार्य किया और बैंकिंग सचिव, वित्त मंत्रालय के पद से सेवानिवृत्त हुए। अपने सर्विस काल के दौरान उनको कई सम्मान और पुरुस्कार मिले और इतने उच्च पद से सेवानिवृत्त होने वाले वे हमारे समाज के अति विशिष्ट व्यक्तियों में थे। अपने 35 साल के लम्बे कार्यकाल में उन्होंने कई सर्विस-सम्बन्धी उपलब्धियां हासिल कीं और उनका नाम सबसे प्रतिष्ठित एवं उच्च अफसरों में लिया जाता है। उन्होंने न सिर्फ प्रदेश में अपितु पूरे भारत में सम्मान और कीर्ति प्राप्त की।
उन्होंने अनगिनत लोगों की निष्काम और निस्वार्थ भाव से सहायता की; एक आम व्यक्ति से लेकर देश के प्रमुख व्यक्तियों तक, कोई उनके पास से निराश नहीं गया।
वे व्यक्तित्व के धनी थे एवं उनका स्वाभाव बहुत ही सरल था। जो उनके संपर्क में आया वो उनके प्रसन्नचित मुख और आत्मीय व्यवहार को सदैव याद रखता है। वे हम सब के लिए एक स्तम्भ थे और उनका जीवन हमारे लिए एवं आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। ऐसे युगपुरुष को हम नमन करते हैं। इस मौके पर उनकी पत्नी नीना दयाल, पुत्री आईएएस अलकनन्दा दयाल,दामाद आईएएस , प्रियांक भारती, आईएएस गौरव दयाल, हर्षवर्धन दयाल, नेहा दयाल, प्रियदर्शनी,पूर्व पीसीएस शम्भू दयाल, होतीलाल, राजेन्द्र कुमार सिंह, ऋषीश्वर दयाल, यशपाल सिंह, हरीशचन्द्र, सौरभ दयाल, राहुल धर्मेन्द्र,नीलू गैस ऐजेंसी वाले ,उमाशंकर सहित क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।

More Stories
अयोध्या 3सितम्बर 25**सपा ने निषाद समाज को जो दिया उसे भाजपा ने कर दिया खत्म -लौटनराम निषाद*
लखनऊ 03सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
नई दिल्ली*बुधवार, 03 दिसम्बर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*