औरैया 19 सितंबर *मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का हुआ आयोजन*
*फफूंद,औरैया।* प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/महिला चिकित्सालय फफूंद में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 34 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण की गई।
मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन रविवार को फफूंद स्वास्थ केंद्र/ महिला चिकित्सालय पर किया गया। जिसका शुभारंभ दिबियापुर अधीक्षक डॉ० जीतेन्द्र यादव ने किया। स्वास्थ्य मेले में 34 मरीजो का स्वाथ्य परीक्षण किया गया। जिसमें चार मरीज सुगर व 30 मरीज वायरल फीवर के थे। स्वास्थ्य मेले की जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित रुप से स्वाथ्य परीक्षण करना है। डॉ0 रीना, डॉ0 अरुण गुप्ता, फार्मा सिस्ट दीपक कुमार, राम पाल, एनएमएस शिवेंद्र सिह चौहान सहित स्टाफ मौजूद रहा।
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*