December 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 19 अगस्त *एससी एसटी के विरोध में सौंपा का 36 वां ज्ञापन*

औरैया 19 अगस्त *एससी एसटी के विरोध में सौंपा का 36 वां ज्ञापन*

औरैया 19 अगस्त *एससी एसटी के विरोध में सौंपा का 36 वां ज्ञापन*

*औरैया।* वोट बैंक के चक्कर में आज से 3 वर्ष पूर्व संशोधित किया गया काला कानून एससी/एसटी एक्ट का दुरुपयोग रोकने के लिए प्रत्येक माह की 19 तारीख को जन जागरण समिति द्वारा जिला मुख्यालय औरैया पर दिए जाने वाले धरने के क्रम में आज 19 अगस्त 2021 को महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत को संबोधित 36वां ज्ञापन कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी छोटेलाल को साढ़े 11 बजे जिला मुख्यालय ककोर पर सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गये है कि इस एक्ट का दुरुपयोग रोका जाए एवं 26 जनवरी 2016 के बाद एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत जितने मुकदमे लिखे गये हैं। उन सभी की निष्पक्ष जांच कराई जाए झूठा मुकदमा लिखाए जाने वालों से सरकारी रकम वापस ली जाए एवं जिस व्यक्ति के खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखाई गई है। उसे सरकारी मुआवजा दिया जाए सिलावन ललितपुर के विष्णु तिवारी व हरचंदपुर औरैया के लल्लू सिंह जैसे कई निर्दोष अभी भी जेल में बंद हैं अभी मई 2021 में ही इटावा लोकसभा के सांसद एवं एससी एसटी कमीशन के पूर्व चेयरमैन के संरक्षण में जमुहां थाना दिबियापुर जिला औरैया में इस एक्ट का दुरुपयोग किया गया। सेवानिवृत्त कर्नल बीएस चौहान के ऊपर एडीएम हरिश्चंद्र द्वारा इस एक्ट का दुरुपयोग किया गया कन्नौज के तहसीलदार द्वारा सांसद सुब्रत पाठक के ऊपर भी इस एक्ट का दुरुपयोग किया गया औरैया के विधायक रहे रमेश दिवाकर द्वारा वैश्य समाज के ऊपर इस एक्ट का दुरुपयोग किया गया , ऐसे अनेकों उदाहरण है। समिति के अध्यक्ष महेश पाण्डेय ने सभी निर्दोष लोगों को तत्काल ससम्मान रिहा करने तथा दोषी वादी व गलत विवेचना करने वाले अधिकारी गणों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग, करते हुए कहा की इस काले कानून के भय के कारण गैर एससी एसटी वर्ग के अधिकारी गण अपने अधीनस्थ एससी एसटी वर्ग के कर्मचारियों से उनकी जिम्मेदारी के निर्वहन के बारे में भी नहीं पूछ सकते है तमाम पेशेवर लोगों ने इस एक्ट का दुरुपयोग करते हुए अपने उच्चाधिकारियों पर मुकदमे लगाए तथा कई निर्दोष लोगों पर मुकदमा लिखा कर उनका आर्थिक शोषण करके अपने साम्राज्य खड़े किए हैं। पूर्व प्रधान प्रतिनिधि राज कुमार दोहरे ने कहा कि सरकार ऐसे कानून बनाकर समाज में खाई चौड़ी कर रही है , उन्होंने कहा कि एक समान अपराध पर हर वर्ग की महिलाओं को एक समान अनुतोष दिया जाए। आज के ज्ञापन में महेश पाण्डेय रामरतन पाल , राज कुमार दोहरे , देवेंद्र गुप्ता , राम नाथ त्रिपाठी , बलवान सिंह सेंगर , सुरेश राजपूत , श्याम बाबू शर्मा , दीवान सिंह भदौरिया , मानसिंह , कपिल बाजपेयी आदि उपस्थित रहे। समिति के महेश पांडे ने बताया कि जब तक इस एक्ट का दुरुपयोग रोकने के लिए इस में कोई संशोधन नहीं हो जाता है। तब तक हर महीने की 19 तारीख को धरना प्रदर्शन किया जाता रहेगा।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.