औरैया 19जनवरी*जनपद में डबल मर्डर के बाद एक खंडहर में तीसरी डेड बॉडी मिलने से मचा हड़कंप*
औरैया,,, डबल मर्डर की अभी पुलिस गुथ्थी सुलझा भी नही पाई थी।तभी कुछ मीटर की दूरी पर एक खण्डहर में एक युवक की डेड बॉडी मिली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोरस्मार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के कानपुर रेंज के आई जी प्रशांत कुमार ने घटना स्थल का दौरा किया और घटना के तार कहां से जुड़े हो सकते हैं।
जी हां पूरा मामला है।औरेया जिले के विधूना कोतवाली क्षेत्र के नवीन वस्ती का जहाँ एस जी एस इंटर कालेज के प्रवंधक गंधर्भ सिंह अपनी पत्नी कमला के साथ स्कूल कैम्पस में रहते थे।सुवह जब स्कूल के टीचर पहुचे तो आवाज देने पर गेट नही खुला तो शक हुआ आसपास के लोगों ने पीछे जाकर देखा तो गेट एक खुला था ।इनकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर देखा तो दोनों लोगों की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी।और सारा सामान विखरा पड़ा था।
वही इस घटना के बारे में पुलिस ने ग्रामीण को अंदर घटना स्थल तक नही जाने दिया गया।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।