October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 18 सितम्बर *युवक का पेड़ से लटक लटकता मिला शव, मचा हड़कंप*

औरैया 18 सितम्बर *युवक का पेड़ से लटक लटकता मिला शव, मचा हड़कंप*

औरैया 18 सितम्बर *युवक का पेड़ से लटक लटकता मिला शव, मचा हड़कंप*

*मृतक हरियाणा में करता था नौकरी, जाने की बात कहकर घर से निकला था*

*परिजनों ने युवक की हत्या कर शव लटकाए जाने की जताई आशंका*

*औरैया।* अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत विलावा में रविवार की शाम एक युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी नीरज यादव व अटसू चौकी प्रभारी देवेंद्र प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। घटना स्थल पर आसपास के गांव के लोगो की भीड़ एकत्र हो गयी। मृतक की पहचान पड़ोसी गांव जगदीशपुर निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार रविवार को विलावा के ग्रामीणों ने गांव के बाहर लालजी के बाग में एक अज्ञात युवक का शव लटका देखा। जिसके बाद देखते ही देखते लोगो की भीड़ एकत्र हो गयी। जिसके बाद ग्रामीणों ने सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद कोतवाली प्रभारी नीरज यादव व अटसू चौकी प्रभारी देवेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे। जिसके बाद शव मिलने की सूचना आसपास के क्षेत्रों में आग की तरह फैल गई। तभी मौके पर पहुंचे पड़ोसी गांव जगदीशपुर निवासी शनि ने मृतक की पहचान अपने छोटे भाई विकास कुमार के रूप में की। मृतक के बड़े भाई सनी कुमार ने बताया उसका भाई विकास कुमार ( 18 वर्ष ) पुत्र हरि प्रकाश निवासी जगदीशपुर के रूप में की। मृतक के भाई ने बताया कि उसका छोटा हरियाणा में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। बीते शनिवार को चाचा की सड़क हादसे में मौत की सूचना के बाद वह अपने गांव आया था। जिसके बाद सोमवार को वह नौकरी पर जाने की बात कह कर घर से निकल गया था। लेकिन उसका फोन से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था। हम लोग उसकी लगातार खोजबीन कर रहे थे। मृतक विकास कुमार की मां की बचपन में ही मौत हो गई थी। वह हरियाणा में रहकर प्राइवेट नौकरी कर रहा था , और सड़क हादसे में चाचा की मौत के बाद वह घर आया था। वही वही सीओ प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि विकास की हत्या कर शव को लटकाया गया है।

Taza Khabar