औरैया 18 सितंबर *दिबियापुर ओवरब्रिज के नीचे रहने वाले नागरिक है परेशान*
*दिबियापुर,औरैया।* कस्बा के ओवर ब्रिज के नीचे आस पास रहने वाले नागरिक काफी ज्यादा परेशान है। नगर पंचायत दिबियापुर पर आरोप लगाए गए कि नाला सफाई का मलवा कई दिनों तक पड़ा रहता है , अतः नागरिकों को निकलने में बहुत गंदगी का सामना करना पड़ता है व सफाई कर्मी नाला सफाई करने के बाद नाले के ऊपर रखी पटिया को हटाने के बाद नहीं रखते हैं। जिससे रात में कोई जानवर व कोई इंसान का गिरने का डर बना रहता है।
उपरोक्त नाला पर एक तरफ मलवा और खुले हुई नाले व दूसरी तरफ पाइप लाइन कई दिनों से रोड पर पड़ी हुई है , जिससे कि रोड वन वे बना हुआ हुआ है। आने जाने वाले लोगों को व आस- पास के दुकानदारों को बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ता है। दिबियापुर के जिम्मेंदार लोग इसको अनदेखा कर निकल जाते है। क्यो कि वे लोग बड़ी- बड़ी गाड़ियों से चलते है , तो उनको जमीनी हकीकत का पता नही चल पाता है। ओवरब्रिज के आस- पास निवासियों का दर्द कोई सुनने वाला नही है , यदि सुनने वाला हो तो ये काम आसानी से हो सकता है। निवासियों का कहना है कि पाइप लाइन को जल्द से जल्द हटवा कर कार्य पूरा करवा दिया जाए व नालियों के ऊपर पटिया जो नालियों के आस पास पड़ी हुई है , उसको नालियों के ऊपर रखवा दिया जाए।
More Stories
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।
*दिल्ली07अगस्त25 – नेता विपक्ष राहुल गांधी की प्रेसवार्ता*
केरल07अगस्त25*खराब सड़कों के लिए जनता से टोल नहीं वसूला जा सकता केरल हाईकोर्ट ने टोल वसूली पर लगाई रोक