औरैया 18 सितंबर *अपने हक की आवाज उठाना किसानो के लिए गुनाह- जिला
सचिव
बिधूना (औरैया) -औरैया जनपद के कोतवाली क्षेत्र बिधूना मे स्थित कोल्ड स्टोर मे खराब हुए किसानो के आलुओ की जिम्मेदारी न लेते हुए मैनेजर ने कहा जब मशीन बन्द थी तो आलू जम गया है तुमको जो करना है कर लो कुछ नही होने वाला। जिला सचिव ने यह भी बताया कि इस सम्बन्ध मे उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया था। हद तो तब हुई जब कोल्ड स्टोरेज के मैनेजर द्वारा सरा सर झूठ बोलकर यह कहा गया की किसानो का आलू यहाँ जमा ही नही हुआ है। लेकिन किसानो के पास कोल्ड स्टोर मे आलू जमा करने की पर्ची दिखाई गयी। अब सवाल यह उठता है की किसानो के पास आलू जमा करने की पर्ची कहा से आई। अथवा कोल्ड स्टोर के मैनेजर के द्वारा यह झुट इस लिए तो नही कहा गया है की किसानो का आलू जमा हुआ है। उनके खराब हुए आलुओ का भुगतान न करना पड़े। अब देखना यह है कि भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति किसानो के हक के लिए क्या कदम उठाती है।
रिपोर्ट- अंकुर गुप्ता
More Stories
*दिल्ली07अगस्त25 – नेता विपक्ष राहुल गांधी की प्रेसवार्ता*
केरल07अगस्त25*खराब सड़कों के लिए जनता से टोल नहीं वसूला जा सकता केरल हाईकोर्ट ने टोल वसूली पर लगाई रोक
लखनऊ07अगस्त25*उप्र सरकार की कैबिनेट में 19 अहम प्रस्तावों पर चर्चा के साथ ही दो सप्लीमेंटरी प्रस्तावों पर हुई चर्चा