औरैया 18 अगस्त *मजिस्ट्रेट ने विद्युत अधिकारियों के साथ की प्री ट्रायल बैठक*
*औरैया।* जनपद न्यायाधीश डॉ0 दीपक स्वरूप सक्सेना के निर्देशन पर आगामी 11 सितंबर को औरैया में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में विद्युत विभाग से संबंधित अधिक से अधिक वादों को आपसी सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारित कराने को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सिविल जज सीनियर डिवीजन शिवानी त्यागी द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ फ्री ट्रायल बैठक की गई।
बैठक में सिविल जज सीनियर डिवीजन शिवानी त्यागी ने विद्युत अधिकारियों व संबंधित अधिवक्ता से कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं के वादों को आपसी सुलह समझौते के माध्यम से 11 सितंबर की लोक अदालत में निस्तारित कराएं। इस प्री ट्रायल बैठक में अधिवक्ता शिवम शर्मा विद्युत अभियंता भूकेश मिश्रा सर्वेश कुमार शिवबदन सिंह रघुनंदन सिंह आदि विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
More Stories
पंजाब1अक्टूबर23*326 के आरोपी जजनप्रीत उर्फ केपू को भेजा जेल
पंजाब1अक्टूबर23*326 के मामले में दोषियों को चार-चार वर्ष की कैद व 60-60 हजार रूपये जुर्माना की सजा सुनाई
पंजाब1अक्टूबर23*पत्नी को खर्चा न देने वाले आरोपी को जेल भेजा