औरैया 17 सितम्बर *बूढ़ादाना के पंचायत भवन में प्रधानमंत्री जी का जन्म दिन मनाया गया*
*औरैया।* आज दिन शनिवार को माननीय मोदी के जन्मदिन पर आदर्श ठाकुर व मोहित सिंह ने ग्राम पंचायत बूढादाना के पंचायत घर में माननीय नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए बूढ़ादाना ग्राम प्रधान मोहित सिंह ने कहा माननीय नरेंद्र मोदी हम युवाओं के आदर्श हैं। जिस तरह से माननीय मोदी ने अपना पूरा जीवन भारत मां को समर्पित करते हुए एक मां भारती को नई दिशा देने का काम किया, उन्होंने कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए रात-दिन एक करके आज विश्व के पटल पर भारत की जो छवि पैदा की है। वास्तव में वह एक असाधारण व्यक्ति नही कर सकता था। एक समय वह था वैश्विक स्तर पर भारत को बहुत कमजोर समझा जाता था।लेकिन आज भारत का पूरे विश्व में सम्मान होता है। कोई भी देश चाहे जितना ताकतवर हो बिना भारत के नहीं चल सकता कोई भी देश भारत को आँख नहीं दिखा सकता भारत आज पूरे विश्व का भाग्य विधाता बन चुका है। निश्चित रूप से मोदी जी के नेतृत्व में भारत एक विश्व गुरु का दर्जा प्राप्त करते हुए एवं सर्वे भवंतु सभी सुखी रहें की धारणा को चरितार्थ करेगा इस अवसर पर रामजी त्रिवेदी, संदीप तिवारी, छोटे शुक्ला, ऋषभ दुबे , कुलदीप सिंह, आलोक सिंह सहित ग्राम पंचायत बूढादाना के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और उन्होंने आज यह संकल्प लिया इस तरह माननीय मोदी जी ने भारत पर एक नई दिशा देने का काम किया है वह ग्राम पंचायत और संपूर्ण क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडेगे।
More Stories
मथुरा15अक्टूबर 25*मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले में सभी थाना अंतर्गत महिलाओं को किया गया जागरूक एवं आत्मनिर्भर *
मथुरा 15 अक्टूबर 25 *यातायात अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही का विवरण ।*
मथुरा 15 अक्टूबर 25* एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद ।*