औरैया 16 नवंबर *ग्राम पंचायत फूटाताल व शिबूपुर में ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव के खिलाफ लोगो मे फैला आक्रोश*
*राजस्व ग्राम पंचायत फूटाताल में आंगनबाड़ी केंद्र के चारों तरफ लगा गंदगी का अंबार*
*फफूँद,औरैया।* खम्भो में लगीं स्ट्रीट लाइट 6 माह पहले प्रधान खुलवा के ले गये। जिससे ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कोई साफ सफाई नहीं होती है। आंगनवाड़ी केंद्र के चारों तरफ घूरे तथा बाजरा की करब से ढ़ेर लगे हैं। शौचालय में ताला पड़ा रहता है, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान कभी पंचायत में नहीं आता है। पंचायत भवन का प्लास्टर टूटा है। पंचायत भवन में चारों तरफ खुला हुआ है, उसमें गाय घूमती रहती है व ताश के पत्ते भी लोग खेलते हैं।
फूटाताल ग्राम पंचायत के गांव शिवपुर में बुखार से पीड़ित लोग जिसमें तीन डेंगू भी पाए गए,गाँव मे गन्दगी फैली है। डेंगू फैलने की आशंका। ग्रामीणों का कहना है कि मंत्री गाँव में आता नही है लोग परेशान है। गाँव मे पीने के पानी को लोग तरश रहे हैं। जबकि ग्राम पंचायत फूटाताल में पानी की टंकी व समर सेविल बीडीसी जागेश्वर दयाल के घर पर लगाई गई है। वही वीडीसी व प्रधान का कहना कि यह खुद लगाई है हम पानी नहीं भरने देंगे। गाँव फूटा ताल में भी गन्दगी फैली है शौचालय में ताला पड़ा रहता है। ग्राम पंचायत प्रधान संजीव राजपूत, ग्राम पंचायत सेक्रेटरी नन्द राज यादव की मिलीभगत से केयर टेकर का मानदेय दिया जा रहा है।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*