July 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 13 जुलाई 24*मकान गिरने की खबर से महिला ने दम तोड़ा

औरैया 13 जुलाई 24*मकान गिरने की खबर से महिला ने दम तोड़ा

औरैया 13 जुलाई 24*मकान गिरने की खबर से महिला ने दम तोड़ा
दिबियापुर/औरैया। शुक्रवार को दोपहर बाद सिंचाई विभाग ने नहर बाजार में अपनी भूमि पर कब्जा हटाने को UB लेकर मुनादी करायी थी। और इस सम्बध में मुख्य मार्ग के पूरब में बने सभी पैंतालीस कब्जेदारों के मकानों और दुकानों पर नोटिस चस्पा करते हुये उन्हें शनिवार सुबह नौ बजे तक मलवा हटाने की चेतावनी दी थी। बताया जाता है कि स्थानीय पनचक्की के पास रहने वाली सियादुलारी (63)को जब यह पता चला तो उन्हें बेघर होने की चिंता सताने लगी और वह अचेत हो गयी। इसके बाद परिवारीजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में दिखाया तो डाक्टर ने बताया कि हार्टअटैक से उनकी मृत्यु हो गयी है। मृतका का मकान सिंचाई विभाग की जगह में पनचक्की के पास बना हुआ है उनके पति राधेश्याम पोरवाल नहरबाजार में ही फुटपाथ पर फलों की ठेली लगाते हैं। नहर बाजार में महिला की मौत होने की जानकारी होने पर थाना पुलिस भी चौकसी बरतती नजर आयी lरात से लेकर अंतिम संस्कार होने तक थाना प्रभारी मुकेश चौहान मृतका के घर के आसपास आते जाते रहे।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन के प्रति नाराजगी जताते हुये कहा कि अंतिम नोटिस और मुनादी कराने के बाद पीड़ितों को चौबीस घंटे का समय भी न दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। स्थानीय सभासद कृष्णकुमार कश्यप ने प्रशासन से मांग करते हुये बेघर हुये लोगों के रहने और रोजगार के लिये जगह उपलब्ध कराने की मांग की है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.