औरैया 13 जुलाई 24*चार्टर्ड अकाउंट बनने पर मिली बधाईयां
औरैया। शहर के बनारसी दास पश्चिमी में रहने वाले अधिवक्ता अरविंद तिवारी के बेटे शरद तिवारी ने चार्टर्ड अकाउंटेड परीक्षा पास की है। उनके सगे संबंधी व अन्य लोगों ने बधाई दी है। शरद तिवारी ने बताया कि वह कक्षा 6 से कानपुर में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। 2014 में उन्होंने इंटरमीडिएट परीक्षा पास की। 2015 में प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट के निर्देशन में 3 वर्ष ट्रेनिंग की। इस बार उन्हें सफलता मिली है। बताया कि शुरू से उन्हें कॉमर्स विषय के प्रति अधिक रुचि थी। अन्य क्षेत्रों में अवसर कम होने के चलते उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट के क्षेत्र में आगे का कैरियर बनाने का फैसला किया। उनके माता-पिता ने आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
More Stories
मथुरा24जून25*थाना बलदेव पुलिस द्वारा थाना पर पंजीकृत अपहरण के अभियोग से सम्बन्धित अपह्ता/ पीडिता को सकुशल बरामद ।*
मथुरा24जून25*आयुक्त महोदय आगरा/पुलिस उपमहा निरीक्षक एवं मथुरा के अधिकारियों द्वारा बांके बिहारी मंदिर के पास पैदल भ्रमण*
रोहतास24जून25*क्या केवल जन्मदिवस मनाने के लिए है स्वंत्रता सेनानी अब्दुल क्यूम अंसारी ?