औरैया 10 मार्च *12मार्च को प्रधानमंत्री न्यू कंचौसी रेलवे स्टेशन व ट्रेन ऑपरेटिंग सिस्टम का लोकार्पण वीडीओ कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश को समर्पित करेगे*
*कंचौसी। औरैया*
भाऊपुर खुर्जा पूर्वी डीएफसी रेल खंड पर कानपुर इटावा रेल स्टेशनो के बीच न्यू कंचौसी रेलवे स्टेशन व उस पर तैयार रेलवे संचालन सिस्टम को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 12 मार्च को सुबह 9,30 पर अहमदाबाद गुजरात से सीधे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्र को समर्पित करेंगे। जिस अवसर पर देश की 5811 रेल परियोजनाये एक साथ देश को समर्पित होगी। जिसमे न्यू कंचौसी भी सम्मिलित है। स्टेशन अधीक्षक कंचौसी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि इस अवसर पर न्यू कंचौसी रेलवे स्टेशन परिसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।जिसमे रेल अधिकारियो के साथ साथ जनता के चुने जनप्रतिनिधि जिले के वरिष्ट अधिकारी स्थानीय लोग सम्मिलित होगे। जिसका सीधा प्रसारण किया जायेगा कार्यक्रम को लोग एलसीडी स्क्रीन के माध्यम से सीधा प्रसारण देख सकेंगे।
फोटो
न्यू कंचौसी रेलवे स्टेशन
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन