July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 10 अगस्त *मिशन शक्ति के तहत एन्टी रोमियो अभियान लगातार जारी*

औरैया 10 अगस्त *मिशन शक्ति के तहत एन्टी रोमियो अभियान लगातार जारी*

औरैया 10 अगस्त *मिशन शक्ति के तहत एन्टी रोमियो अभियान लगातार जारी*

*औरैया।* बुधवार 10 अगस्त 2022 को पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम के निर्देशानुसार थानों की एन्टी रोमियों टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों व स्कूल/कालेजों के आस-पास चेकिंग की गई। इस अवसर पर बिना कारण घूमने वाले लड़को /शोहदों की चेकिंग की गयी साथ ही साथ टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कालेजों में महिला/छात्राओं से उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध मे साइबर अपराधों से बचने व सोशल मीडिया का प्रयोग करने में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा छात्राओं को सशक्त व स्वावलंबन बनने व सशक्त करने हेतु महिला हेल्पलाइन नं0-1090,181,112, महिला अपराध की जानकारी देकर तथा उनके अधिकारो के प्रति जागरुक किया गया तथा अपील की गई की। एंटी रोमियो अभियान पुलिस प्रशासन द्वारा दैनिक रूप से चलाया जा रहा है। जिसके तहत छात्राओं एवं महिलाओं के उत्पीड़न में भारी गिरावट आ रही है। इसके साथ ही मनचले एवं शौहदे बहन- बेटियों, छात्राओं एवं महिलाओं से अभद्रता करने का साहस नहीं जुटा पा रहे है़ इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.