औरैया 09 जून *गंगा दशहरा पर क्षत्रिय महासभा ने किया सर्बत का वितरण*
*नगर के सुभाष चौक पर वितरण में दिखाई दिया जन शैलाव*
*औरैया।* सर्वविदित है कि समाजसेवी संगठन क्षत्रिय महासभा, औरैया द्वारा निरंतर जनसेवा के कार्य किये जा रहे हैं, पिछले माह भी भीषण गर्मी को देखते हुए नगर के लिए टैंकर द्वारा निःशुल्क शीतल पेयजल सेवा प्रारम्भ की गयी थी जो कि अनवरत जारी है।
इसी क्रम में गंगा दशहरा के पावन पुनीत पर्व पर सर्बत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर के प्रमुख चौराहे, सुभाष चौक पर गंगा दशहरा के अवसर पर भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए शीतल सर्बत का वितरण प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर संगठन के पदादिकारी एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे वितरण के दौरान लोगों कि खाशी भीड़ देखने को मिली। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि क्षत्रिय युगों – युगों से सर्व समाज की सुरक्षा एवम समरसता के लिए कटिबद्ध रहा है क्षत्रिय महासभा भी अपने पूर्वजों के कार्यों को आदर्श मानते हुए निरंतर कार्य कर रही है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संरक्षक रविंद्र सिंह कुशवाह, अध्यक्ष शिवपाल सिंह जादौन, रविंद्र सिंह तोमर, राजेश सिंह कुशवाह, गिरेंद्र सिंह परिहार, ब्रजेश सिंह सेंगर, मुकेश सिंह सेंगर, प्रतिभान सेंगर, विपुल चौहान, दिग्विजय चौहान, मोहित सिकरवार, प्रमोद भदौरिया, योगेंद्र सेंगर, गौरव सिंह, हरी सिंह चौहान, आनंद सिंह भदौरिया , नीरज सेंगर, अजित तोमर, सोनल सेंगर, तनु चौहान, शिवा राणा, संकी ठाकुर , सूर्यदेव सिंह आदि क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*