औरैया 08 सितंबर *गणपति बप्पा अगले बरस तू जल्दी आना के जयकारों के साथ किया गणेश विसर्जन*
*फफूंँद,औरैया।* गुरुवार को गणपति विसर्जन धूमधाम के साथ किया गया। पंडित मुन्ना शास्त्री की अध्यक्षता में भक्त ढोल लगाड़े की धुन पर नाचते गाते शोभायात्रा निकाल कर नहर पर पहुंचे, जहां गणपति बप्पा के जयकारों के साथ भक्तों ने श्रद्धा भाव से मूर्ति विसर्जन किया।शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरया के जयघोष करते हुए खूब आनंदित हो रहे थे। गणेश चतुर्थी पर पंडित मुन्ना शास्त्री ने धीरज शर्मा व उनकी धर्मपत्नी बंदना के घर निवास पर गणपति बप्पा की स्थापना विशेष मंत्रों के साथ की गई थी। गुरुवार को शोभायात्रा निकालकर गणपति बप्पा को विसर्जन के लिए जयकारों के साथ मैन मार्केट से होकर ख्यालीदास तिराहे पर इकट्ठा हुए और गणपति बप्पा को नहर पर ले जाया गया। जहां श्रद्धा भाव के साथ विसर्जन कराया गया। शोभायात्रा में युवा भजन कीर्तन गाते हुए चल रहे थे अपने भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पंडित मुन्ना नारायण ने बताया कि गणपति बप्पा सुखकर्ता और दुखहर्ता हैं। इस भावना के साथ उन्हें उनके भक्त घर में बहुत धूमधाम से लेकर आते हैं। भक्तों का विश्वास होता है कि जब गणपति घर से विदाई लेंगे तो घर के सारे दुख और संकट हर कर अपने साथ ले जाएंगे। इस मौके पर हरिओम शर्मा, सागर शर्मा, सत्यम शर्मा शिवम शर्मा,किरन शर्मा, बंदना शर्मा, बेटू,बासू अग्निहोत्री,नीटू पाण्डेय, युवराज पाण्डेय,अनमोल यादव,सोनू अग्निहोत्री, अनमोल अवस्थी, सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*