औरैया 07 सितंबर *द्वितीय दिवस के प्रशिक्षण में सोशल ऑडिट के सिखाए गए गुर*
*ग्राम लुधियानी मेंं सोशल ऑडिट का दिया गया प्रयोगात्मक प्रशिक्षण*
*बिधूना,औरैया।* मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना अंतर्गत मनरेगा सोशल ऑडिट टीम सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण में मंगलवार को ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा सोशल ऑडिट के गुर सिखाए गए।इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण देते हुए सेवानिवृत्त खंड विकास अधिकारी आर आर यादव ने कहा कि मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के मामले में धांधली व खामियां दूर हो इसके लिए शासन ने सोशल ऑडिट की मंशा बनाई है ताकि गांव के लोगों द्वारा गांव के लोगों के सहयोग से खामियां दूर हो सके और पात्रों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रधानों की आवास दिलाने में कोई भूमिका नहीं यह आवास अब आवास प्लस योजना के तहत पात्रों की निर्धारित चयन सूची के मुताबिक दिए जा रहे हैं, और इसमें अपात्र पाए जाने पर इसकी रिकवरी भी की जाती है, और इसके लिए सचिव व संबंधित एडीओ जिम्मेदार होते हैं। इस मौके पर क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान बकेवर के प्राचार्य सुरेश चंद्रा विजय सिंह टीए सतीश कटियार ने भी प्रशिक्षण देते हुए सोशल ऑडिट करने के टिप्स दिए , और निष्पक्ष ढंग से सोशल ऑडिट करने का आवाहन करते हुए ग्राम लुधियानी में सोशल ऑडिट का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण भी दिया। प्रशिक्षण शिविर में अभिषेक सिंह राजावत , सरोवर कुमार , रामानंद , भंवरपाल सिंह भदौरिया , एचजी सिंह , राजीव कुमार , शिव रतन लाल दुबे , सत्यदेव गुप्ता , उमा गुप्ता व अर्चना देवी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
More Stories
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से देश दुखी,
रांची5अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन को लोगों ने रांची स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कानपुर नगर5अगस्त25*शिवराजपुर कस्बे के वार्ड 3 में दबंगों का महिलाओं पर कहर जारी।