औरैया 07 सितंबर *कृषिराज्यमंत्री ने प्रमाण पत्र वितरित किये*
*दिबियापुर,औरैया।* डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज फ़ॉर इनपुट डीलर का 48 दिवसीय प्रशिक्षण देसी योजना अंतर्गत इनपुट डीलर का प्रमाण पत्र वितरण का आयोजन नारायणी मण्डपम दिबियापुर जनपद औरैया में आयोजित किया गया। जिसमें कृषि ,कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत व प्रभारी देसी योजना समेती उत्तर प्रदेश जेएन माथुर ,जिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र कुमार वर्मा ,अपर जिला कृषि अधिकारी सुबोध पाण्डेय, बिश्वनाथ सिंह राजपूत जिला समन्वयक देशी योजना , निशांत चतुर्वेदी उपस्थित रहे।
More Stories
नई दिल्ली7अगस्त25*दिल्ली निवासी दिनेश सिंह बनाये गए भकियूं (नैन) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये गए।
*मुंबई 07अगस्त25*से प्रतापगढ़ निवासी युवक की STF द्वारा गुप्त गिरफ्तारी, परिवार ने जताई फर्जी एनकाउंटर की आशंका*
हिमाचल07अगस्त25*बहु मौसम संबंधी चेतावनी मुख्यबिंदु