July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 06 सितम्बर *जिले में उत्साह एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया गया बुढ़वा मंगल का पर्व*

औरैया 06 सितम्बर *जिले में उत्साह एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया गया बुढ़वा मंगल का पर्व*

औरैया 06 सितम्बर *जिले में उत्साह एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया गया बुढ़वा मंगल का पर्व*

*औरैया।* मंगलवार को पूरे जिले में बुढ़वा मंगल का पर्व बड़े ही उत्साह एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। सभी हनुमान मंदिरों में आकर्षक सजावट के साथ ही बीते सोमवार से अखंड रामायण पाठ एवं हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया। इसके बाद आज मंगलवार को सभी मंदिरों में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इससे पहले सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ जुटने लगी। जिन्होंने भक्ति भाव के साथ पूजा पाठ करते हुए वीर बजरंगी को वंदन, पुआ, मलीदा व लड्डू आदि का प्रसाद चढ़ाया। जिसके बाद देर शाम मंदिरों में सजी झांकियों को देखने के लिए घरों से लोगों की भीड़ निकलनी शुरू हो गई। वही लोगों ने जगह-जगह मंदिरों में होने वाले भंडारों में भी शिरकत करते हुए प्रसाद छका। यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा।कई जगह दंगल का जवाबी कीर्तन जैसे कार्यक्रम भी देखने को मिले। जिले के औरैया, दिबियापुर, बिधूना, फफूंँद, मुरादगंज, अजीतमल, सहार, बेला, अयाना, सहायल , कंचौसी, अछल्दा, समेत सभी कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी बुढ़वा मंगल का त्यौहार श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।
औरैया शहर में सुप्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर में बजरंगी बाबा का भव्य सिंगार करते हुए आकर्षक झांकी सजाई गई। जिसे देखने के लिए हजारों लोग मंदिर पहुंचे। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा जो व्यवस्थाएं सुचारू रखने में अपनी भूमिका अदा करता रहा। जरूहूलिया स्थित हनुमान मंदिर में शहर व आसपास के गांवों से लोगों की भारी भीड़ दर्शन के लिए जुटी। यहां सुबह से देर रात तक श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला चलता रहा। ग्राम पढ़ीं में पूर्व राज्य मंत्री रामजी शुक्ला एवं समाजसेवी लालजी शुक्ला के नेतृत्व में वृहद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें देर रात तक हजारों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान एलआईसी के प्रशासनिक अधिकारी ओमजी शुक्ला, किशन जी शुक्ला, प्रहलाद वर्मा, राजू पाठक, पूर्व प्रधान आदर्श, लकी अवस्थी, सभासद राजेंद्र तिवारी, रामू त्रिवेदी, मयंक एवं आयुष दुबे के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।
वही शहर के आवास विकास स्थित वैभव मुक्ति द्वार हनुमान मंदिर में भी रामचरितमानस पाठ, झांकी एवं भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में शहर के लोगों ने हजारों की संख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। प्राचीनतम वैभव मुक्ति द्वार मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया, जिन्होंने श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना करते हुए वीर बजरंगी से मन्नत मांगी। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष संजय बाबू श्रीवास्तव एडवोकेट, महामंत्री ओंकार अग्निहोत्री पूर्व सभासद, अमरनाथ विश्नोई, बबलू अग्निहोत्री, राम जी विश्नोई, बसंत त्रिपाठी, अप्पू अग्निहोत्री,पिंकू श्रीवास्तव,करुणेश अग्निहोत्री, लाविंस चौबे, प्रियम मिश्रा, अनिल कश्यप, अक्षय राज सेंगर, शिवम अग्निहोत्री, प्रबल अग्निहोत्री, अंकित चौबे, शुभम श्रीवास्तव, शिवम यादव, शिवम चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे। इसी तरह ग्राम खरका में भी समाजसेवी रमाकांत अवस्थी के नेतृत्व में हनुमान मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसके बाद देर शाम जवाबी कीर्तन में बाहर से आए टीवी कलाकारों ने सभी का मन मोह लिया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में सभी लोग भक्ति में झूम उठे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.