प्रेस विज्ञप्ति
(शिक्षक दिवस)
औरैया 05 सितंबर 24*शिक्षक की भूमिका में विद्यार्थी
दिनांक:- 05/09/2024
बिधूना:- आज दिनांक 5 सितम्बर, 2024 को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर रैपिड ग्लोबल स्कूल, बिधूना में सर्वप्रथम एक्जू0 डाय0 श्री अनुपम प्रताप सिंह भदौरिया तथा एजू0 डाय0 श्रीमती दीप्ति कमल राठौड़ , प्राचार्य दीपक पोखरिया के साथ बच्चों ने भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धा सुमन अर्पण कर उनके देश के प्रति योगदान, शिक्षक के पद से राष्ट्रपति पद तक के सफर आदि इन सभी पहलुओं का स्मरण किया गया। कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों ने आज यह साबित कर दिया कि वह भविष्य में योग्य शिक्षक बन सकते हैं उन्होंने सम्पूर्ण विद्यालय का सकुशल संचालन भी किया। एक्जू0 डाय0 श्री अनुपम प्रताप सिंह भदौरिया ने विद्यार्थियों को बताया कि एक शिक्षक ही देश की दिशा और दशा बदल सकता है, क्योंकि शिक्षक के द्वारा तैयार की गई पीढ़ी भविष्य के भारत को सर्वोपरि बनाएगी। शिक्षक और विद्यार्थी के मध्य कुम्हार और घट के जैसा सम्बन्ध होना चाहिए। विद्यार्थियों का यह नैतिक दायित्व है कि वह शिक्षक के साथ सम्मानजनक दूरी बनाये रखें। आज – कल पाश्चात्य सभ्यता के प्रवेश कर जाने से शिक्षक और विद्यार्थियों में मित्रवत् व्यवहार भी कायम हो रहे हैं जो किसी हद तक उचित नहीं है। शिक्षक दिवस का सही तात्पर्य तभी है जब शिक्षक और विद्यार्थी अपने-अपने कत्र्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन करें। इसी श्रंखला में बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। शिक्षकगणों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करायी गयीं। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये।
रिपोर्टर अनीस यूपी आज तक dibiyapur 8954319831
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने