January 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 05 दिसम्बर *जिलाधिकारी ने एसपी व सीडीओ के साथ किया निरीक्षण*

औरैया 05 दिसम्बर *जिलाधिकारी ने एसपी व सीडीओ के साथ किया निरीक्षण*

औरैया 05 दिसम्बर *जिलाधिकारी ने एसपी व सीडीओ के साथ किया निरीक्षण*

*विकासखंड भाग्यनगर का निरीक्षण कर दिए दिशा-निर्देश*

*औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक चारू निगम व मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के साथ विकासखंड भाग्यनगर व दिबियापुर थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ- सफाई, भवनों की स्थिति के साथ-साथ अभिलेखों, पत्रावलियों व कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका व जीपीएफ पासबुक का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।भाग्यनगर ब्लॉक में निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी विश्वनाथ पाल को निर्देश दिये कि परिसर में साफ-सफाई कराई जाए और शहीद स्मारक स्थल के आस-पास स्टील की रेलिंग लगवायें जिससे कि स्मारक स्थल की शोभा बढ़ सके। ब्लॉक परिसर के क्षेत्र पंचायत कार्यालय में बन रहे सभागार का निरीक्षण करते हुए उन्होंने खंड विकास अधिकारी व क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष को कहा कि सभागार के सौन्दरीकरण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराये तथा बनने वाले स्टेज की लंबाई व चौड़ाई और बढ़ाई जाए, जिससे कि लोगों को आने-जाने व बैठने पर कोई परेशानी न हो।
जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को परिसर की बाउंड्रीवॉल की मरम्मत कराने के साथ-साथ खंड विकास अधिकारी के टूटे पड़े आवास को मरम्मत कराने के निर्देश दिए जिससे कि वहां रहने योग्य व्यवस्था हो सके। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने खंड विकास कार्यालय के कंप्यूटर कक्ष में पड़े निष्प्रयोज्यक सामग्रियों को देखते हुए खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि इन सामग्रियों की सूची तैयार कर नीलामी करायी जाये, जिससे की सफाई के साथ-साथ गंदगी आदि न फैले। कार्यालय में अलमारियों आदि पर पत्रावलियों आदि की सूची चस्पा न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। पत्रावलियों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने ऑनलाइन व ऑफलाइन शिकायत पंजिका में पूरे काॅलम न होने पर कनिष्ठ लिपिक को निर्देश दिए कि कॉलम इस प्रकार से बनाए जाएं कि शिकायतों के प्राप्त होने से लेकर उसकी निस्तारण तिथि के मध्य तक का पूर्ण विवरण अंकित हो तथा खंड विकास अधिकारी द्वारा प्रत्येक शिकायतों के निस्तारण पश्चात अवलोकन भी किया जाए। कर्मचारियों के सेवा पुस्तिका व जीपीएफ पासबुक का निरीक्षण करने के दौरान कई त्रुटियां मिलने पर जिलाधिकारी ने बड़े बाबू चंद्रशेखर पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द से जल्द सभी कर्मचारियों के अभिलेखों को एवं सही ढंग से अंकित करें। जीपीएफ पुस्तिका में आकलन सही न मिलने पर जिलाधिकारी ने बड़े बाबू को कहा कि किसी भी कर्मचारी के जीपीएफ में आकलन गलत न हो। इस जिम्मेदारी से साथ कार्य करें, नहीं तो उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। ग्रांट रजिस्टर आदि के निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने अधिक पैसों का बैलेंस बचा होने पर संबंधित को निर्देश दिए कि सरकारी पैसों को संबंधित योजनाओं के संबंधित लोगों तक तत्काल भुगतान कराया जाए। इस कार्य के लिए लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.