औरैया 05 दिसम्बर *अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस मनाया गया*
*समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए युवा आगे आएं-हरविंदर सिंह*
*औरैया।* सोमवार को शहर की एक संस्थान पर अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस नेहरू युवा केंद्र एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की तत्वावधान में स्वयंसेवक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरविंदर सिंह सब्बरवाल ने कहा समाज में फैली हुई कुरीतियों को समाप्त करने के लिए युवा आगे आये। युवा देश का भविष्य है, इनके द्वारा ही नये समाज की स्थापना की जा सकती है। जनपद में तैनात युवा स्वयंसेवी कार्यकर्ता दृढ़ संकल्प कर जनपद को आगे बढ़ाने का कार्य करें विभाग की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें।
कार्यक्रम आयोजक सक्षम सेंगर एडवोकेट ने कहा खेलों के प्रति युवाओं को जागरूक रहना चाहिए मोबाइल फोन हमारे लिए एक तरफ वरदान है तो दूसरी तरफ अभिशाप है इसका उपयोग सीमित करें, अधिक उपयोग से हानि संभव है। योगाचार्य अजय राजपूत हमने कहा युवाओं को भारतीय सभ्यता में जीना होगा हाय हेलो की सभ्यता ने समाज को दूषित किया है। देश को विश्व गुरु बनाने के लिए युवा अपने पूर्वजों के परिजनों पर चल कर आगे बढ़ सकते हैं। आज तमाम तरीके की बीमारियां बढ़ रही हैं। उस का प्रमुख कारण है पाश्चात्य सभ्यता का युवा अनुकरण कर रहे हैं। देश में एड्स, डेंगू व फाइलेरिया जैसी तमाम बीमारियां फैली हैं। इसके उपचार के लिए बचाव ही काफी है। कार्यक्रम मैं नेहरू युवा केंद्र की युवा अधिकारी ने कहा युवाओं को बढ़ावा देने के लिए विभाग खेलकूद, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण व श्रमदान जैसे तमाम कार्यक्रमों को संचालित करता हैं। जनपद में गांव- गांव तक स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है। समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किया जाता है, इसका युवा लाभ उठाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आनंद गुप्ता पूर्व प्रबंधक आर्य समाज मंदिर औरैया ने कहा कि युवा समाज के उत्थान के लिए देश की मुख्यधारा से जुड़े तभी समुचित का विकास होगा। कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक अनुज त्रिपाठी, शिवपूजन, अंजना, शिवम सक्सेना, आदर्श, विनय व देवेंद्र सहित तमाम युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर अच्छे स्वयंसेवकों को युवा अधिकारी ने सम्मानित किया। अतिथियों को बैज लगाकर स्वागत किया। स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था। ट्राई मोबाइल द्वारा विद्यालय में सफाई अभियान का कार्यक्रम चलाया गया तथा इंडियन ऑयल पुलिस चौकी के पास वृक्षारोपण किया गया।
More Stories
*दिनांक-20-01-25* अभियुक्त को 01 अवैध तमंचा, व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ किया गिरफ्तार*
मथुरा20जनवरी25* एक अभियुक्त को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
प्रयागराज20जनवरी25*मंत्री नन्दी ने एचडीएफसी बैंक की महाकुम्भ शाखा का किया उद्घाटन*