औरैया 04 सितंबर *सपा की मासिक बैठक में सरकार बनाने पर हुई चर्चा*
*औरैया।* शनिवार को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय ककोर पर एक मासिक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार कैसे बने। इस बात पर चर्चा की गई। पार्टी के जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव ने वोट भी बढ़ाएंगे बूथ भी जिताएंगे। इस नारे को सार्थक करने की अपील सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से की साथ ही साथ उन्होंने कहा की जनता समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है, और भाजपा की पोल खुल चुकी है। बिधूना विधानसभा अध्यक्ष राम सनेही पाल ने चुनाव संबंधी बारीकियां कार्यकर्ताओं को भलीभांति समझाईं, पार्टी के बुजुर्ग नेता खुशीराम निषाद ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया, बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक प्रदीप यादव ,ओम प्रकाश ओझा, रेखा वर्मा, राकेश यादव,आछेलाल पाल, सुशील वर्मा एडवोकेट, धनदेवी यादव ,हरि नारायण शास्त्री श्री प्रकाश यादव , जयपाल ठाकुर, जितेंद्र दोहरे पूती यादव , रवि त्यागी , सर्वेश बाबू गौतम , पवन कुशवाहा , अनुराग राजपूत , राजा तिवारी , भूपेंद्र प्रजापति , अश्विनी शुक्ला , घनश्याम यादव , हिमांशू पाल , गौरव वर्मा , मोहम्मद इमरान , शिवम सक्सेना , अजय यादव , सुनील शाक्य, व मीडिया प्रभारी अमित यादव सहित समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…