औरैया 04 सितंबर *जमुही गांव में भरे वर्षा के पानी से जनता परेशान*
*फोटो परिचय- ककराही मोहल्ला की गली में भरा हुआ वर्षा का पानी भरे हुए पानी में निकलते हुए लोग*
*दिबियापुर,औरैया।* नगर के पास में ककराही के जमुही गांव में प्रत्येक वर्ष बारिश के कारण सभी गलियों में पानी भर जाता है। जिससे लोग पानी में घुसकर निकलने के लिए परेशान दिखाई देते हैं। जलभराव की चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया, वही संक्रामक रोग फैलने की भी आशंका प्रबल हो गई है।
जानकारी के अनुसार ककराही मोहल्ला की प्रत्येक गली में वर्षा का पानी भर जाता है। उपरोक्त मोहल्ले में अभी तक पानी निकलने का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। जिससे ग्रामीणों एवं आनी जानी लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जलभराव की चलती प्रदूषित पानी गलियों में भरा हुआ है इस प्रदूषित पानी में गोश्त आ रही लोगों का आवागमन होता है वही प्रदूषित पानी भरने के चलते मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ गया है। इस जलभराव के चलते संक्रामक रोग फैलने की आशंका प्रबल हो गई है वाशिंदों ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन से मांग की है। बताया जाता है कि ककराही का कुछ हिस्सा नगर पंचायत में भी आता है, और ग्राम पंचायत में भी आता है। जिसके कारण यह एक लगातार समस्या बनी हुई है। इसका कोई हल नहीं निकलता है। इस समस्या से मोहल्ले के वाशिंदों ने समस्या को उजागर किया है। जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए सुरेश बाबू ,अखिलेश कुमार, कादर खान, जावेद खाँन, चंदपाल कठेरिया, कल्लू खान, राम नरेश, आसमान खाँन, निसार खाँन, नागेश खाँन, शैलेंद्र सिंह यादव, बब्लू , हरिराम, हातिम सिंह व इरशाद आदि लोगों ने आवाज उठाई है।
More Stories
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा