औरैया 04 अगस्त *बच्चों ने रैली निकालकर घर-घर तिरंगा लगाने के लिए किया जागरूक*
*”घर घर तिरंगा,हर घर लहरायेगा तिरंगा”* *रैली में लगे देश भक्ति नारे,”भारत माता की जय”,बंदे मातरम्”*
*औरैया।* आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए जिला प्रशासन रात दिन काम कर रहा है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अयाना के सेंगनपुर स्थित कृष्ण प्रिया एकेडेमी के छात्रों ने रैली निकालकर लोगों से 13 से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा फहराने की अपील कर कर रहे हैं।जिला प्रशासन आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर घर-घर तिरंगा फहराने को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरुक करने में जुटा है। वहीं गुरुवार को बीहड़ी क्षेत्र के सेंगनपुर स्थित कृष्ण प्रिया एकेडेमी के छात्रों ने हाथों में तिरंगा लेकर रैली निकाली। इस दौरान छात्र छात्राओं ने शिक्षकों इंकलाब जिंदाबाद, व देश भक्ति गीतों से क्षेत्रीय लोगों के अंदर उत्साह पैदा किया। “तिरंगा फहराने की अपील” आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अपने घरों पर 13 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने की अपील की गई। रैली के दौरान विद्यालय प्रबंधक राजकुमार दुबे (छुट्टन महाराज), प्रधानाचार्य केएस तिवारी, भोलू तिवारी, देवेंद्र तिवारी छोटू गुड्डू दुबे, जीतू सेंगर समेत विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।
More Stories
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी
Delhi Election:4फरवरी25*पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल?