औरैया 04 अक्टूबर *आईजी ने नगर में पैदल गस्त लोगो से किया संवाद*
*ट्रैक्टर– ट्रॉली, ट्रॉला एवं डंपर जैसे मालवाहक वाहनों का इस्तेमाल सवारी बिठाने के लिए न करें*
*दिबियापुर,औरैया।* मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक कानपुर रेंज प्रशांत कुमार, पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने आगामी त्यौहारों व जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के दृष्टिगत भारी पुलिस बल के साथ थाना दिबियापुर नगर में पड़ने वाले मुख्य चौराहों, बाजार,रेलवे स्टेशन तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त करते हुए लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना तथा सुरक्षा का एहसास दिलाया एवं व्यापारियों व दुकानदारों से अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए अपील की गई। आईजी ने थाना प्रभारी दिबियापुर को कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यापाल, क्षेत्राधिकारी सदर सहित अन्य अधिकारी/कर्म0गण मौके पर उपस्थित रहें।पैदल गश्त के बाद वह गेल गांव चले गए जहा उन्होंने जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा की । उधर कानपुर मे घटित घटना के दृष्टिगत जनपद औरैया की समस्त पी आर वी-112 वाहनो ने भ्रमण यह प्रचार-प्रसार कराया गया कि आप सभी नागरिकों को सूचित किया जाता है कि ट्रैक्टर- ट्रॉली, ट्रॉला एवं डंपर जैसे मालवाहक वाहनों का इस्तेमाल सवारी बिठाने के लिए न करें। दुर्घटना से बचें जीवन अमूल्य है जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निभाए।
More Stories
अयोध्या09जुलाई25*रूदौली में दादी-पोती की बिजली करेंट से मौत*
MP07जुलाई25* अजब है! बिना नौकरी किए 12 साल तक आरक्षक को मिलता रहा वेतन, खाते में जमा हुए 28 लाख से ज्यादा रुपए*
उन्नाव 07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर उन्नाव की कुछ महत्वपूर्ण खबरें…