July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 03 सितम्बर ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

औरैया 03 सितम्बर ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[9/4, 7:19 PM] Ram Prakash Upaajtak: *धान खरीद के लिए तैयारियां प्रारंभ*

*एक नवंबर से धान की खरीद का होगा शुभारंभ*

*समर्थन मूल्य में की गई बढ़ोतरी 39 किसान करा चुके पंजीकरण*

*ग्लोबल टाइम्स -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।*

*औरैया।* जिले में धान खरीद की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। आगामी 1 नवंबर से धान खरीद की जाएगी। इस बार 100 रुपए प्रति कुंटल न्यूनतम मूल्य बढ़ाया गया है। विभागीय तैयारियों के बीच 39 किसानों ने बिक्री के लिए पंजीयन करा लिया है। यह काम लगातार जारी है।
आपको बताते चलें कि पिछले साल क्रय केंद्रों में 1 हजार 940 रुपए प्रति क्विंटल की दर से किसानों के धान की खरीद की गई थी। शासन ने इस बार 100 रुपए प्रति कुंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया है। इस बार 2 हजार 40 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीदा जाएगा। इसके लिए किसानों के ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुके हैं। औरैया , अजीतमल एवं बिधूना तहसील में 39 किसान धान खरीद के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। उसके बाद राजस्व विभाग की टीम किसानों की खेती वाले क्षेत्रफल का सत्यापन करेगी। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार धान खरीद करने वाली संस्थाओं के साथ क्रय केंद्रों के चयन की प्रक्रिया चल रही है। संस्थाओं से 10 सितंबर तक खरीद केंद्र के नाम सहित सूची मांगी गई है। प्रस्ताव मिलते ही डीएम के माध्यम से शासन को सूची भेजी जाएगी।
*पहली बार की जायेगी बाजरा की खरीद*
*औरैया।* जनपद में पहली बार बाजरा की सरकारी खरीद की जाएगी 15 अक्टूबर से 15 दिसंबर तक खरीद की जाएगी। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने बताया कि शासन ने बाजरा की सरकारी खरीद के निर्देश दिए हैं। हालांकि अभी क्रय नीति जारी नहीं हुई है। क्रय नीति तय होते ही खरीद की तैयारी शुरू की जाएगी। इसके लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी।
[9/4, 7:21 PM] Ram Prakash Upaajtak: *अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया की मासिक बैठक सीता वाटिका ककोर में संपन्न*

*ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।*

*ककोर,औरैया।* आज रविवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद् औरैया की मासिक बैठक सीता वाटिका ककोर मे संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता जिला कोषाध्यक्ष विवेक दीक्षित ने की तथा संचालन फफूंँद नगर के अध्यक्ष पंडित योगेश त्रिपाठी ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुशील दुबे वैष्णवी फर्नीचर वाले रहे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विष्णु दत्त शुक्ल , जिला महासचिव प्रदीप पांडे , अंकित रंजन त्रिपाठी, अनिल शुक्ला मां अंबे साड़ी सेंटर वाले रहे। सर्वप्रथम बैठक में भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया और भगवान परशुराम का पूजन अर्चन किया गया। इसके बाद वक्ताओं ने वारी वारी से संगठन को मजबूत करने के सुझाव दिये।
संगठन के जिला अध्यक्ष पंडित ब्रजकिशोर तिवारी ने कहा कि अब समय आ गया है कि ब्राह्मणों को एकजुट होकर अपने मान सम्मान स्वाभिमान की रक्षा करनी चाहिए संगठन का गठन ब्राह्मणों को सुरक्षा, सहयोग एवं जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है . इस प्रजातांत्रिक शासन प्रणाली में संगठित समाज की ही आवाज सूनी जाती है. यही कारण है कि आज ब्राह्मण समाज संगठित नहीं होने के कारण प्रत्येक क्षेत्र में उपेक्षा का शिकार हो रहा है. उसे पूर्वजों द्वारा किये गए कृत्यों के झूंठे आधार पर अपमानित व तिरष्कृत किया जाता है. हमारे तथाकथित नेता भी इसमें कुछ नहीं करते क्योंकि वे नेता हमारे आपके समर्थन से नहीं अपितु विजातीय नेताओं के चरण छूकर वहां पहुंचे हैं. वे ब्राह्मण होने के गर्व से रहित है. तो आईये हम सब मिलकर संगठित होकर जो जिससे हो सके अपने बन्धुओं का सहयोग करें. अपने ब्राह्मण होने पर गर्व करें। हम कान्यकुब्ज, सरयूपारी, सारस्वत, सनाढ्य, जुझौतीय, मैथिल, बंगाली, भट्ट, गिरि, गुसाईं, भूमिहार, द्रविड़, महापात्र आदि जो भी अपने को ब्राह्मण लिखते व कहते हैं उन सबको सामान एक ही परिवार के सदस्य मानते हैं। हम किसी अन्य वर्ण, जाति, धर्म आदि के विरुद्ध नही हैं। हमारा उद्देश्य अपने को सशक्त, समर्थ और सुरक्षित कर अपने पूर्वजों की तरह ही प्राणी मात्र का कल्याण करना है। अंत में जिला अध्यक्ष पंडित बृज किशोर तिवारी ने सभी ब्राह्मण बंधुओं को संगठन के साथ प्रतिज्ञाओं का संकल्प कराया और कहां प्रत्येक ब्राह्मण बंधु अपना रजिस्टर आईडी कार्ड बनवा लें कुछ आईडी कार्ड आज की मीटिंग में बनाए गए तथा जिला अध्यक्ष ने आज कार्यकारिणी में कुछ फेरबदल किया पंडित विष्णु दत्त शुक्ल को थे वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष तथा प्रदीप मिश्रा को जिला महामंत्री बनाया गया वही सुनील त्रिपाठी को ककोर ग्राम का अध्यक्ष व अंकित वाजपेई को दखलीपुर ग्राम का अध्यक्ष मनोनीत किया गया आज की बैठक में जिला अध्यक्ष पंडित बृजकिशोर तिवारी , वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पंडित विष्णु दत्त शुक्ला, जिला मीडिया प्रभारी गोपाल कृष्ण मिश्रा , फफूंँद नगर अध्यक्ष योगेश त्रिपाठी , जिला महामंत्री प्रदीप पांडे , सुनील कुमार त्रिपाठी , व्यापार प्रकोष्ठ के महासचिव अनिल शुक्ला , विनय पांडे , युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमन मिश्रा , शशांक दीक्षित , हर्षित त्रिपाठी , विपिन चंद्र तिवारी , कैलाश नारायण मिश्रा , संजीव जिला उपाध्यक्ष रवि तिवारी , अंकित बाजपेई , प्रदीप बाजपेई , अभिषेक त्रिपाठी , विनोद कुमार , उमेश कुमार मिश्रा , सीता देवी , रमेश कुमार , राम दुलारे , विवेक दीक्षित , अनुराग दीक्षित , सभासद प्रबल शर्मा , शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष निर्मल त्रिपाठी व महासचिव अमरनाथ दीक्षित , अमित मिश्रा , राम जीवन दुबे , आशुतोष तिवारी , अनुज तिवारी , योगेंद्र तिवारी , विनय मिश्रा , प्रबल शर्मा व ओमजी तिवारी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
[9/4, 7:21 PM] Ram Prakash Upaajtak: *संदिग्ध अवस्था मे युवती की मौत*

*ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।*

*फफूंँद,औरैया।* नगर के मोहल्ला कटरा हेमनाथ में एक घर के कमरे में संदिग्ध अवस्था मे एक युवती की मौत हो गयी।परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
कस्बे के मोहल्ला कटरा हेमनाथ निवासी स्वर्गीय अजय सक्सेना की 21 वर्षीय पुत्री काजल शनिवार की शाम को खाना खाकर अपने कमरे में चली गयी। रात में उसकी मां ने उसके कमरे में जाकर देखा तो वह कमरे में पड़ी चारपाई पर अचेतावस्था में पड़ी हुई थी। यह देख परिजनों ने निजी चिकित्सक को दिखाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया।काजल की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना की जांच की मौके पर सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार भी पहुंच गये और परिजनों से जानकारी की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों ने घटना के सम्बंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। इस सम्बंध में सीओ प्रदीप कुमार ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है , परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नही दी है।
[9/4, 7:38 PM] Ram Prakash Upaajtak: *संदिग्ध अवस्था मे युवती की मौत*

*फफूंँद,औरैया।* नगर के मोहल्ला कटरा हेमनाथ में एक घर के कमरे में संदिग्ध अवस्था मे एक युवती की मौत हो गयी।परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
कस्बे के मोहल्ला कटरा हेमनाथ निवासी स्वर्गीय अजय सक्सेना की 21 वर्षीय पुत्री काजल शनिवार की शाम को खाना खाकर अपने कमरे में चली गयी। रात में उसकी मां ने उसके कमरे में जाकर देखा तो वह कमरे में पड़ी चारपाई पर अचेतावस्था में पड़ी हुई थी। यह देख परिजनों ने निजी चिकित्सक को दिखाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया।काजल की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना की जांच की मौके पर सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार भी पहुंच गये और परिजनों से जानकारी की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों ने घटना के सम्बंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। इस सम्बंध में सीओ प्रदीप कुमार ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है , परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नही दी है।
[9/4, 7:38 PM] Ram Prakash Upaajtak: *महिला के साथ दुष्कर्म, पुलिस को दी तहरीर*

*फफूंँद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार रात अपनी पुत्री के साथ घर मे सो रही एक महिला को छत के रास्ते घर मे घुसे पड़ोसी युवक ने दबोच लिया और उसका मुंह दाब कर जबरन दुष्कर्म किया। महिला ने पुलिस को तहरीर दी है।
रविवार को फफूंँद थाना के एक गांव निवासी एक महिला ने थाने में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति अहमदाबाद में काम करता है। घर पर वह अपनी बेटी के साथ रहती है। शनिवार की रात जब वह कमरे में सो रही थी। तभी उसका पड़ोसी युवक छत के रास्ते घर मे घुस आया और उसे दबोच कर मुंह दाब लिया और जबरन दुष्कर्म किया। बचाव के लिए चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों को आता देख युवक भाग निकला। इस सम्बंध में अपराध निरीक्षण राजपाल सिह ने बताया कि जांच की जारही है। जांच के वाद कार्यवाही की जाएगी।
[9/4, 7:46 PM] Ram Prakash Upaajtak: *रात को चोरों ने बकरी और बकरे किये पार*

*बकरी चोर मस्त कंचौसी पुलिस सुस्त*

*कंचौसी,औरैया।* थाना दिबियापुर क्षेत्र के अंतर्गत भुनियापुर गांव में शनिवार की बीती रात्रि में पांच बकरी और पांच बकरे हुए चोरी। गांव के लोगों द्वारा घटना करीब ढाई बजे की बताई जा रही है। पीड़ित सुनील कुमार व श्रीपट्टर निवासी भुनियापुर ने बताया है कि रात्रि लगभग ढाई बजे चोरों ने घात लगाकर पांच बकरियां और पांच बकरों को चोरी करके मौके से फरार हो गए , घटना की जानकारी लोगो ने चौकी पुलिस को दी।चौकी इंचार्ज अविनाश चंद्र ने बताया चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
[9/4, 7:46 PM] Ram Prakash Upaajtak: *33 केवी लाइन में फाल्ट होने से 12 गांवो की 8 घण्टे तक बाधित रही बिजली*

*एक माह में दस बार फाल्ट होने की वजह से कई घण्टे बाधित हो चुकी है बिजली*

*कंचौसी,औरैया।* रविवार को असेनी पावर हाउस से जुड़े बिहारी उपकेंद्र के समीप 33 केवी लाइन में फाल्ट आने के कारण 12 गांवो की बिजली 8 घंटे बाधित रही। जिससे उन लोगों को विशेष रुप से दिक्कत हुई जिनके कार्य सीधे तौर पर बिजली पर निर्भर थे। लेकिन, दिन में करीब 8 घंटे के बिजली कट होने की वजह से पानी की समस्या से लोगो को परेशान होना पड़ा।औरैया रोड से निकली 33 केवी लाइन में फाल्ट होने की सप्लाई बाधित होने की वजह से परेशानी सामने आई।इसकी सूचना एसडीओ व अन्य अधिकारियों को दी।फाल्ट को ठीक करने के लिए कर्मचारियों को भी कई घंटों काफी मेहनत करनी पड़ी।जमौली ,बिनपुरापुर, कंचौसी गांव,बिहारीपुर, ढिकियापुर, घसा पुरवा, कंचौसी बाज़ार, चंद्रपुर, चमरोआ, शाहपुर सहित 12 गांवो की बिजली बाधित रही। इसके बाद दोपहर एक बजे के बाद सप्लाई बहाल हो सकी।इधर, बिजली सप्लाई शुरू होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।यही समस्या बीते शुक्रवार और शनिवार को कई घण्टे बिजली आपूर्ति बाधित रही।बिहारीपुर उपकेंद्र की बिजली एक माह में दस बार फाल्ट होने की वजह से बाधित हो चुकी है।जेई दीपक कुमार ने बताया बिहारीपुर उपकेंद्र के पास 33 केवी लाइन में फाल्ट होने की वजह से समस्या उत्पन्न हुई थी।
[9/4, 8:34 PM] Ram Prakash Upaajtak: *अंतर्जनपदीय गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़*

*चार अभियुक्तों को पुलिस ने चोरी का माल नकदी व मोटरसाइकिल समेत किया गिरफ्तार*

*औरैया।* एसओजी औरैया व थाना बिधूना की गठित टीमों द्वारा संयुक्त रूप से बड़ी कार्यवाही करते हुए अन्तर्जनपदीय टप्पेबाज गिरोह का भण्डाफोड कर गिरोह के चार सदस्यों को मय चोरी के माल 41 हजार 500 रुपए नगद व घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटर साइकिल व 03अदद मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। विगत 19 जुलाई 2022 को विपिन कुमार पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी पूर्वा धन्ना थाना बिधूना द्वारा थाना बिधूना पर लिखित तहरीर दी गयी कि वे अपने निजी कार्य के लिए केनरा बैंक बिधूना से 90 हजार रुपए निकाल कर ला रहे थे , तथा जब वे साइड में समान लेने लगे तो अज्ञात मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गये। इस सूचना पर कोतवाली बिधूना में चोरी की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गयी। विगत कुछ दिनो से जनपद में लुटेरों/टप्पेबाजो के गैंग के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी जिसके दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी बिधूना महेन्द्र प्रताप सिंह के निकट नेतृत्व में टीमों को घटनाओं के अनावरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गयें।
गठित टीमों द्वारा थाना बिधूना क्षेत्रान्तर्गत हुई टप्पेबाजी की घटना में सीसीटीवी कैमरें, मुखबिर खास तथा आस-पास के संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार पूछताछ की जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने मुख्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए बताया कि प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार घटना कारित करने वाले टप्पेबाजों के बारे में काफी गोपनीय सूचनाएं प्राप्त हुई। टीमों द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे थे। इसी क्रम में दिनांक 03 सितंबर 2022 को गस्त चेकिंग के दौरान गठित टीमों को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उपर्युक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगण काली पल्सर पर सवार होकर किसी अन्य घटना को अंजाम देने जा रहे है। मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा उक्त मोटर साइकिल को चिन्हित कर पीछा किया गया तो घटना से सम्बन्धित चार अन्य लोग दो अलग-अलग मोटर साइकिलो पर एक सफेद अपाचे व एक बजाज डिस्कवर मोटर साइकिल पर आ गये। डेरापुर में स्टेटबैंक के आस पास सभी छः लोग रुक गये तथा बैंक के आसपास रेकी करने की नियत से खड़े रहे सभी लोगो को पुलिस टीम द्वारा बाखूबी चिन्हित करते हुये योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर एकबारगी दविश दिया गया जिसमें अपाचे सवार अभियुक्तगण मौके का फायदा उठाकर भाग गये तथा अन्य चार अभियुक्तगणों को मौके से समय करीब अपराहन 2 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के कब्जे से चोरी के कुल 41 हजार 500 रुपए /- नगदी, घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटर साइकिल व 03 मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया तथा फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के लिए यथासंभव स्थानो पर दविश दी जा रही है। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगणो से पूछताछ करने पर बताया गया कि हम लोग बैंको, भीड़-भाड़ वाले मार्केट व गल्लामण्डी आदि स्थलों पर रैकी करके महिला, बुजुर्ग व्यक्ति व पैसा लेकर जाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करते है तथा उनका पीछा करके मौके का फायदा उठाकर पैसे लेकर भाग जाते है। टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों द्वारा पूर्व में भी थाना बिधूना स्थित 02 माह पूर्व उडेलापुर मोड, डेढ़ माह पूर्व भगत सिंह चौराहा बिधूना, 10 दिन पूर्व बल्लापुर चौराहा अजीतमल, 07 दिन पूर्व कस्बा बिधूना में दुर्गा मंदिर के पास, 06 दिवस पूर्व सुभाष चौराहा औरैया व 04 दिन पूर्व नवीन गल्ला मण्डी औरैया में इन घटनाओं को हम लोगों द्वारा अंजाम दिया गया तथा बरामद माल को आपस में बांटकर खर्चों को पूरा करने के लिये अपराध करते थें। आज भी हम लोग घटना को अंजाम देने जा रहे थे परंतु पकड़े गयें। गिरफ्तार अभियुक्तगण सुनील उर्फ पंकज उर्फ दीपू पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी ग्राम गहेसर थाना दिबियापुर जिला औरैया, बडे उर्फ रोशन लाल पुत्र सिपाही लाल निवासी सराय गढेवा थाना रूरा जिला कानपुर देहात, राज कुमार उर्फ राजू काना पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम नन्दना सरदारपुर थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात हाल पता वीपीएम स्कूल के पास पढीन दरवाजा थाना कोतवाली औरैया व हरीबाबू पुत्र प्रभू दयाल निवासी नवले पुर्वा चौकी भदसान थाना अजीतमल जिला औरैया शामिल है। जबकि गौरव पुत्र हाकिम निवासी लालपुर अछल्दा जनपद औरैया, सोनू पुत्र अज्ञात निवासी लालपुर अछल्दा जनपद औरैया फरार हैं। अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास रहा है इनके खिलाफ औरैया के अलावा अन्य जनपदों में अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी रवि कुमार श्रीवास्तव, उ0नि0 प्रवीन कुमार, कां0 प्रभात मणि त्रिपाठी, का0 ललित, का0 दीपक कुमार, का0 विजयकांत, का0 सिदार्थ शुक्ला, थाना प्रभारी बिधूना जीवराम यादव, उ0नि0 हेमन्त कुमार, का0 रितिक त्यागी, का0 शुभम आदि शामिल रहे।
[9/4, 9:13 PM] Ram Prakash Upaajtak: *मोबाइल के माध्यम से ठगी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार*

*औरैया।* रविवार 4 सितंबर 2022 को जितेन्द्र कुमार पुत्र विश्वनाथ द्वारा थाना बेला पर लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 13 अगस्त 2022 को मेरी दुकान पर तीन व्यक्तियों द्वारा ग्राहक बनकर समान खरीदने के बहाने से मेरा फोन लेकर उसका यूपीआई पिन देखकर तथा सिम निकाल कर अपना फर्जी सिम मेरे फोन मे डालकर उससे 01 लाख रूपये निकाल लिये थें। जिसके सम्बन्ध में थाना बेला के अन्तर्गत धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा
विवेचना प्रारंभ की गयी।पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निमग व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी बिधूना महेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना बिधूना व साइबर/सर्विलांस सेल औरैया की टीमें गठित कर उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दियें।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने ककोर मुख्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गठित टीमों द्वारा प्राप्त डिटेल के माध्यम से ट्रांस्फर एकाउन्ट नंबर आदि की डिटेल एकत्रित की गयी तथा अभियुक्तगण के लोकेशन को चिंहित किया गया। इसी क्रम में दिनांक 03 सितंबर 2022 को टीमों द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे थें कि सर्विलांस/साइबर टीम द्वारा जरिये दूरभाष सूचना दी गयी की उपर्युक्त घटना में वांछित अभियुक्त दिबियापुर में फफूँद चौराहे पर सफेद रंग हुण्डई आई 20 कार में बैठे हैं तथा किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण विमल कुमार व ललित राय को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त हुण्डई कार, 02 अदद मोबाइल, 02 अदद चेक बुक व 70 रुपए नगद बरामद कियें। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस ने उपरोक्त मामले में अभियुक्तगण विमल पुत्र दशरथ निवासी ए-1/681 राजापुर सालीमार दिल्ली, ललित राय पुत्र मनीकांत निवासी पचगामा पो0 भिरहा रूसरा जनपद समस्तीपुर बिहार को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई अभियुक्तों का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी बेला प्रभात सिंह मय टीम, साइबर/सर्विलांस प्रभारी रवि श्रीवास्तव, का0 विजय कुमार, का0 अनुराग मिश्रा, का0 दीपक कुमार आदि शामिल रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.