औरैया 03 अक्टूबर *मंडलीय होम्योपैथिक चिकित्सा मेला का हुआ आयोजन*
*औरैया।* आज दिनांक 03 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार जनपद औरैया में मंडलस्तरीय होम्योपैथिक चिकित्सा मेला का आयोजन नगर पालिका इंटर कॉलेज परिसर औरैया में प्रातः 10 बजे से 03 बजे तक किया गया। मेले का सुभारंभ सौरभ भूषण शर्मा पूर्व सदर ब्लॉक प्रमुख द्वारा किया गया । मेले में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक होम्योपैथिक कानपुर मंडल कानपुर प्रेम कुमार अंबेडकर, एवं सुधांशु दीक्षित जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी द्वारा बृक्षारोपण किया गया। मेले में लगभग 700 रोगियों का उपचार चिकित्साधिकारियों द्वारा किया गया। मेले में डा परवीन, डा प्रभा भारती, डा संगीता, डा शैफाली , डा सीमा जोशी, डा राहुल, एस के गौतम, श्रीपाल एवं आउटसोर्सिंग स्टॉफ ने प्रतिभाग किया। मेले की व्यवस्था डा अमर रत्न गौतम द्वारा संपन्न की गई। वरिष्ठ योग प्रशिक्षक डॉ योगेंद्र कुमार मिश्रा ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं नित्य जीवन में आने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के विषय में भी अवगत कराया।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*