*फ्लैगमार्च में दिखी बूटों की धमक*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षाबलों ने बुधवार को फ्लैग मार्च किया।अपर पुलिस अधीक्षक ने निर्भीक हो मतदान की अपील की। फ्लैग मार्च के दौरान सड़कों पर बूटों की धमक दिखाई दी।
विधानसभा चुनाव में 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए बुधवार की शायं अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल व उपजिलाधिकारी न्यायिक राम अवतार वर्मा के नेतृत्व में सुरक्षाबल ने कस्बा में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान लोगों से निर्भीक होकर बिना किसी दबाव एवं लालच के मतदान करने की अपील की गयी।
सुरक्षाबल ने कस्बा के मेन मार्केट, फीडर रोड़, किशनी रोड़, भरथना रोड़, बाईपास, दिबियापुर रोड़ पर फ्लैग मार्च किया। इस दौरान अधिकारियों ने माइक के द्वारा आमजन से 20 फरवरी को शांतिपूर्वक निर्भीक होकर बिना किसी लालच या दबाव के मतदान करने की अनील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को कही कोई अराजक या अराजकता करता हुए दिखे तो इसकी जानकारी वह उन्हें दें, समय रहते ऐसे लोगों को जेल भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस आपके साथ है इसलिए दबाव रहित मतदान करें। इस मौके पर फ्लैग मार्च में पुलिस क्षेत्राधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह, कोतवाल शशि भूषण मिश्रा के अलावा भारी संख्या में पुलिस व पीएसी बल ने भग लिया।
More Stories
हरिद्वार07जुलाई25* मां बाप की फरियाद।🙏🙏
हरियाणा 07जुलाई25*में 2 युवकों को गोलियों से भूना:* एक की मौत,
मध्य प्रदेश 07जुलाई25*पुलिस में चौंकाने वाला मामला सामने आया है