औरैया 02 जून* दिबियापुर औरैया में उपमुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व 5 से 6 युवकों ने दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम
संवाददाता – औरैया से सत्यप्रकाश बाजपेई की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
औरैया 02 जून* दिबियापुर औरैया में उपमुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व 5 से 6 युवकों ने दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम व फैलाई सनसनी_*
*प्रत्यादर्शियो व स्थानीय दुकानदारों के अनुसार नकब लगाए 5 से 6 बदमाश 3 मोटरसाइकिलों से आए और युवक के साथ मारपीट कर दिया घटना को अंजाम_*
*मौके पर शोरशराबा सुन राहगीरों ने बदमाशो को दौड़ाया तो हड़बड़ाहट में एक काली अपाचे छोड़ बदमाश हुए फरार_*
*मौके पर पहुंची दिबियापुर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी व मौके पर अपाचे बाइक की बरामद_*
*_थानाध्यक्ष दिबियापुर ने बताया मामला संज्ञान में आते ही मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई व संदिग्ध से पूछताछ जारी है जांचउपरांत ही मामले में कुछ कह पाना संभव होगा_*
*_मामला दिबियापुर के नुमाइश मैदान के निकट का व पीड़ित ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से संबंधित बताया जा रहा है।

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*