औरैया 02 अप्रैल *निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन*
*मुरादगंज,औरैया।* अजीतमल विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पूठा में स्थित अंबेडकर पार्क में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे निशुल्क परामर्श, जांच एवं दवाई वितरण भी की गई।
निशुल्क चिकित्सा शिविर में परामर्शदाता डॉ. मुकेश कुमार ,डॉक्टर विवेक कुमार, डॉ. नीलेश कुमार , डॉक्टर मोनू , और आलोक कुमार उपस्थित रहें। जिन्होंने 105 मरीजो की जांच कर उनको दवा वितरित की। डॉ अजय कुमार और डॉ. संगीता तथा औषधि वितरणकर्ता में डॉ. प्रदीप कुमार और डॉ. निधि उपस्थित रहें। शिविर में क्षेत्र के गांव अलीपुर , मिर्ज़ापुर , टड़वा विकु , शेखुपुर , ककरईया , जलूपुर भीखेपुर , नंगला चिंताई , हैदरपुर ततारपुर , जगदीशपुर , रत्नीपुर आदि गांव के लोगों ने एक दिवसीय चिकित्सीय शिविर मे हिस्सा लिया। इस मौके पर संदीप कुमार, इंदु बाला, प्रदीप कुमार, अभिदीप कुमार मौजूद रहे।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*