औरैया 02 अक्टूबर *भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मंडी समिति के सामने किया वृक्षारोपण*
*औरैया।* रविवार को गांधी जयंती के अवसर पर मंडी समिति के सामने औरैया में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया।सेवा सप्ताह के अंतर्गत जगह-जगह वृक्षारोपण का कार्य संचालित किया जा रहा है। जिले के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी वृक्षारोपण कर स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान को गति प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने बताया वृक्ष हमारे जीवन हैं। वृक्षों के बिना जीवन असंभव है। आज पर्यावरण परिवर्तन होना वृक्षों की अंधाधुंध कटाई इसका प्रमुख कारण है। समय से बारिश ना होना या बारिश का अधिक होना, गर्मी का अधिक होना यह सब कारण हैं। वृक्षों की देखरेख अपने पुत्रों की तरीके से करें, तो हमें हजारों वर्ष तक ऑक्सीजन मिलती रहेगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला मीडिया प्रभारी अनिल राजपूत, ओबीसी जिला मंत्री शैलेंद्र पाल, जिला मंत्री कमलेश निषाद, जिला कार्यालय प्रभारी मोहन सक्सेना, गोलू , विशाल, पिंटू परिहार , टीटू यादव , शाहनवाज , सत्यम एवं जिओ इंटरनेट कंपनी के कार्यकर्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*