औरैया 02 अक्टूबर *बकायेदारों पर विभाग सख्त, काटे गए विधुत कनेक्शन*
*बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान शुरू*
*कंचौसी,औरैया।* बिजली विभाग ने बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है।दस हजार से अधिक बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है।
विद्युत विभाग के अवर अभियंता दीपक राम ने बताया कि बिजली विभाग ने बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान प्रारंभ कर दिया है। पहले चरण में बिजली का व्यवसायिक उपयोग करने वाले बकायेदार उपभोक्ताओं की बिजली काटी जा रही है। अब तक दर्जनभर उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। उसमें घरेलू उपभोग करने वाले बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा गया। खास बात है कि एक बार कनेक्शन काटने के बाद उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के बाद ही केबिल जोड़ी जायेगी। तभी सप्लाई चालू कर सकेंगे। बिजली कनेक्शन काटने के बाद भी अगर उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं किया तो बिजली कंपनी उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई भी करेगी।रविवार को बिजली विभाग के जे .ई. दीपक राम के नेतृत्व में विधुत विभाग की टीम ने जमौली गाँव में 10 हजार से उपर बिजली बिल बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया।जे ई ने बताया कि बकायेदारों के खिलाफ विभाग सघन वसूली अभियान चला रहा है। उन्होंने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से कहा कि आपके बिजली बिल का बकाया दो माह से ज्यादा का है तो अविलंब जमा करें, अन्यथा आपका विद्युत कनेक्शन काट कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उनके साथ विद्युत विभाग टीम, अनुज, छुन्ना, अन्नू तिवारी, राम सिंह, सोनू सविता, किशन पाण्डेय, विमल आदि लोग साथ चल रहे थे।
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन