औरैया 01 सितम्बर *अछल्दा में सीएमओ के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप*
*अछल्दा,औरैया।* सीएमओ ड़ा अर्चना श्रीवास्तव ने अवैध तरीके से चल रहे अस्पतालो पर औचक छापा मारा। अस्पताल, बिना डॉक्टर के संचालित हो रहा था। अस्पताल अछल्दा में पांच में चार नर्सिग क्लीनिकों में ताला डाल कर संचालक व डॉक्टर भाग गये। सीएमओ ड़ा अर्चना श्रीवास्तव पुराना अछल्दा रोड़ निकट एक मकान में शिव हैल्थ केयर,आशा स्टाफ नर्स से चला रहा था। कई मरीज मिले, उन्होंने जानकारी ली जिस पर कोई रजिस्ट्रेशन नही मिला। संचालक काफी देर तक सीएमओ को पहाड़ा पढ़ाता रहा। उन्होंने कार्यवाही व एफआईआर करने की बात कही। क्यो कि इसका पहले हरीगंज बाजार में आशा नर्सिग होम के नाम से हॉस्पीटल चलता था , जो विगत वर्षों सील किया जा चुका था जिसमें एक की मौत भी हुई थी।अब दूसरे नाम से पुराना अछल्दा में शिव हेल्थकेयर के नाम से चला रहा था। सीएमओ ने संचालक से कहा कि वह पहले से ही ब्लेक लिसिस्टड है व नाम बदलकर क्लीनिक चलाते हो। इसके बाद सीएमओ नेविलगंज स्थित एमके हॉस्पिटल पंहुची , जो बन्द मिला, पांडेय क्लीनिक, प्रेम हॉस्पिटल पसेया रोड़ आदि में गई जिन पर ताला बन्द मिला।
More Stories
कौशाम्बी18मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ18मार्च25*ETGovernment DigiTech Award 2025
नई दिल्ली18मार्च25*दिल्ली में फिर सताएगी गर्मी,37 डिग्री जाएगा तापमान, 20 कीमी की रफ्तार से चलेगी हवाएं*