औरैया 01 नवम्बर *वैदिक विज्ञानी खोज प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम चरण संपन्न*
*दिबियापुर,औरैया।* वैदिक इण्टर कालेज दिबियापुर में वैदिक साइंस क्लब के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के डेढ़ सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विजय और वैदिक साइंस क्लब के समन्वयक मोहित सिंह ने बताया कि वैदिक विज्ञानी खोज प्रतियोगिता के प्रथम चरण की क्विज प्रतियोगिता संपन्न हुई इसके बाद द्वितीय चरण में विज्ञान मॉडल एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता 9 नवंबर को आयोजित होगी जिसमें बच्चे विज्ञान संबंधी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे । तत्पश्चात दोनों चरणों के शीर्ष गुणांक के छात्र छात्राओं को विश्व विज्ञान दिवस 10 नवम्बर के उपलक्ष्य में दिनांक 12 नवंबर को पुरस्कृत किया जाएगा । मोहित सिंह ने बताया कि इस क्विज प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक के 75 बच्चों ने जबकि सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के 80 बच्चों ने हिस्सा लिया ।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक हर्षवर्धन, सुशील कुशवाहा, अमीनुद्दीन, जितेंद्र अवदेश राजपूत, अजय, राजीव, संजय आदि ने महत्वपूर्ण योगदान किया।
More Stories
कानपुर नगर23दिसम्बर24*संचालित उद्योगों की समस्याओं को त्वरित निस्तारित करने के उद्देश्य से जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई।
कानपुर नगर23दिसम्बर24*अवैध अतिक्रमण से सम्बंधित113 गाटो पर अवैध रूप से कब्जा पाया गया।
कटिहार23दिसम्बर24*परिवार नियोजन कार्यक्रम को समुदाय स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण