औरैया 01 नवम्बर *दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन*
*ककोर,औरैया।* युवा कल्याण विभाग द्वारा मुख्यालय ककोर स्थित खेल मैदान में जिला योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय ग्रामीण खुली दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा अध्यक्ष मोनू सेंगर उपस्थित हुए
उक्त अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी अमिताभ कुमार द्वारा प्रतियोगिताओं के बारे में अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिला योजनान्तर्गत ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत दो दिवसीय जनपदीय प्रतियोगिता के प्रथम दिवस एथलेटिक्स, कुश्ती एवं भारोत्तोलन की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। रविवार को प्रतियोगिता के अन्तिम दिवस पर बालीवाल एवं कबड्डी की टीम स्पर्धा एवं प्रथम दिवस की शेष प्रतियोगिता कुस्ती आयोजित की गयी। जनपद के विजयी प्रतिभागी मण्डल स्तर कानपुर युवा केन्द्र चकरपुर पर दिनांक 9 व 10 नवम्बर, 2021 को प्रतिभाग करेगें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा समापन के अवसर पर समस्त विकास खण्ड से आये विजेता खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। रविवार को लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता के रूप में मनाये जाने के अवसर पर समस्त उपस्थित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलाई गई। अतिथि द्वारा खिलाडियो का उत्साहवर्धन करते हुए खिलाडियों का प्रेरित किया कि आने वाले समय में खेल में जनपद का नाम रोशन करें। बालक वर्ग में कबड्डी विजेता विकास खण्ड बालीवाल विजता विकास खण्ड बालिका वर्ग में कबडडी औरैया विजेता सहार उपविजेता बालीवाल विजेता विकास खण्ड औरैया विजेता विकास खण्ड अछल्दा उपविजेता एवं उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए जिला युवा कल्याण अधिकारी औरैया द्वारा उपस्थित अतिथियों का आभार जताया एवं सहयोगी निर्णायको हरभूषण सिंह पीटीआई नाथू राम राजपूत से०नि० बीओ, जगत सिंह एवं इन्दल सिंह सचान से०नि० व्यायाम प्रशिक्षक अन्य समस्त पीटीआई , समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, समस्त कार्यालय सहायक एवं विकास खण्डी के कार्य प्रभारी के उत्साहपूर्ण सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
More Stories
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*
मथुरा 8अगस्त 2025तिरंगा यात्रा की सफलता को लेकर मथुरा में हुई पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक