प्रेस विज्ञप्ति
( रैपिड ग्लोबल स्कूल में दही हाण्डी उत्सव )
औरैया *दिनांक:- 24/08/2024
बिधूना: आज कस्बे के प्रतिष्ठित रैपिड ग्लोबल बिधूना में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में दही हाण्डी उत्सव का आयोजन बड़े धूम-धाम से विद्यालय के क्रीडांगन में किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के एक्जू डायरेक्टर श्री अनुपम प्रताप सिंह भदौरिया, एजू0 डायरेक्टर श्रीमती दीप्ति कमल राठौड़ तथा प्राचार्य श्री दीपक पोखरिया ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के चारो सदनों ( गंगा/ यमुना/ नर्मदा/ ब्रह्मपुत्र) के छात्रों ने निर्धारित किये गये समय में अपनी- अपनी हाण्डी फोड़ने का प्रयास किया जिसमें गंगा सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर नर्मदा सदन के प्रतियोगी रहे। गोविंदा आला रे की मस्ती में झूमतें हुए बच्चें मुम्बई और पुणे की दही हाण्डी को मात दे रहे थे। ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करवाकर विद्यालय हमेशा एकता के सूत्र में हम भारतीयों को पिरोने का काम करता है। चाहे वह ओणम हो, या बिहू हो या फिर डाण्डिया का नृत्य हो सभी में विद्यालय के बच्चे मन से कार्यक्रम को सफल बनाते हैं। इन सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंध समिति तथा शिक्षकों की अद्वितीय मेहनत रहती है। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के एक्जू डायरेक्टर श्री अनुपम सिंह भदौरिया ने सभी बच्चों तथा उनके परिवार को जन्माष्टमी की बधाई दी ।
रिपोर्टर अनीस यूपी आज तक दिबियापुर
More Stories
कौशांबी02जनवरी25*राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं ऑगनबाड़ी भवन केन्द्र निर्माण कार्यों की डीएम ने की विस्तृत समीक्षा*
कौशांबी02जनवरी25*विद्यालयों में मरम्म्त कार्यों को 14 जनवरी तक पूर्ण करानें के डीएम ने दिए निर्देश*
कौशांबी02जनवरी24*महाकुम्भ को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ चायल ने की बैठक*