औरंगाबाद पुलिस*
औरंगाबाद9अक्टूबर24*पुलिस ने अंतर जिला चेन स्नैचिंग गिरोह का किया पर्दाफाश 04 अभियुक्त गिरफ्तार*
*पिछले कुछ दिनों से औरंगाबाद शहर में लगातार चेन स्नेचिंग की घटनाएं घट रही थी टाउन थाना अंतर्गत दिनांक 25 8.2024, 18.9.2024, 24.9. 2024, 30.9.2024 को एवं मुफस्सिल थाना अंतर्गत दिनांक 11.7.2024 11 9.2024 को कुल 06 चेन स्नेचिंग की घटना घटी थी, चेन स्नेचिंग को इन घटनाओं की गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के द्वारा SDPO सदर 01 के नेतृत्व में एक SiT को इन सभी कांडों का उदभेदन अभीयुक्तो की गिरफ्तारी एवं छिने गए चैन की बरामदगी की जिम्मेदारी सौंप गई।*
*CCTV फुटेज के अवलोकन तकनीकी विश्लेषण एवं आसूचना संक्लन के आधार पर SIT इस निर्णय पर पहुंची कि इन सभी घटनाओं को एक ही गिरोह के द्वारा घटित किया गया है SIT के अथक प्रयास से अतत: एक अपराधी की पहचान की गई जिसे गिरफ्तार किया गया उक्त अपराधी के द्वारा पूछताछ के क्रम में अपना अपराध स्वीकार किया गया और अपने सह अपराधियों की भी पहचान की गई इस पहचान पर 2अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया सभी ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया औरंगाबाद शहर में चेन छिनतई की उक्त सभी धटनावो कारित किया गया था*
*इनमें से 2 अपराधि चेन स्नेचिंग की धटना कारित करते थे और 3 अपराधि इन छिने गए चेन को बेचने में इनकी मदद करता था। इनके निशानदेही पर सोना ज्वेल्स दुकान की पहचान की गई और एक आदमी को गिरफ्तार किया गया जिसके द्वारा स्वीकार किया गया कि उसके दुकान में 06,चेन बेचा गया था ज्वेलर के द्वारा सभी चेन को गला दिया गया था अक्त गला हुआ सोना इनके पास से बरामद किया गया। इस गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तारी से औरंगाबाद शहर में चेन छिनतई की घटनाओं में कमी आएगी।*
*गिरफ्तारी* *01 मामुल रसीद उर्फ *सोनू-पिता, हारून रशीद, सा0 निल कोठी थाना डेहरी जिला रोहतास*
*02 मो० आरिफ पे० मो० अरशद अली सा० मोही मंजिल पाली रोड थाना डेहरी नगर जिला रोहतास*
*03 अब्दुल मुतलिब पे० मो० मुस्तफा अंसारी सा० पंचकेसर थाना करपी जिला अरवल*
*04 धिरज कुमार उर्फ टीकु पे० राजेन्द्र प्रसाद सा०12 पत्थर बाजार थाना डेहरी जिला रोहतास*
*बरामदगी* *01.56.1ग्राम सोने जैसा पदार्थ*
रोहतास से-मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आजतक ✍️*
More Stories
पूर्णिया बिहार 14 दिसंबर24*अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप एवं शराब बरामद अभियुक्त गिरफ्तार ।
सिद्धार्थनगर11दिसम्बर24*विश्व भ्रष्टाचार दिवस पर भनवापुर में भ्रष्टाचार भी शर्माया।**मनरेगा की दिहाड़ी में भ्रष्टाचार का कोढ़।*
प्रयागराज11दिसम्बर24*नीलकंठ द्वार औद्योगिक थाना क्षेत्र के समीप बना रहे द्वार कुछ इस प्रकार बनकर होगा तैयार।