उन्नाव22अप्रैल25*दिल्ली में रह रहे शिक्षक राघवेंद्र कुमार मिश्रा की दो बेटियोंं ने आइएएस की परीक्षा में सफलता हासिल की
🆚…..उत्तर प्रदेश के #उन्नाव जिले के #असोहा ब्लाक के गांव #अजयपुर के मूलत: निवासी व 27 साल से दिल्ली में रह रहे शिक्षक राघवेंद्र कुमार मिश्रा की दो बेटियोंं ने आइएएस की परीक्षा में सफलता हासिल की है। बड़ी बेटी #सौम्या मिश्रा ने पीसीएस में सफल होकर 2021 में बतौर एसडीएम प्रशिक्षण पूरा किया और इस समय वह मिर्जापुर जनपद में एसडीएम हैं। एसडीएम रहते ही उन्होंने आइएएस के लिए लगातार प्रयास किए। जिसके बाद चौथे अटेंप्ट में उन्होंने आल इंडिया आईएएस की लिस्ट में 18वीं रैंंक हासिल कर ली। वहीं इनसे तीन साल छोटी बहन सुमेघा मिश्रा ने अपने दूसरे अटेंप्ट में आईएएस परीक्षा पास की। सुमेघा को 253 वीं रैंक हासिल हुई है।
More Stories
मिर्जापुर: 28जून 25 *मास्टर बोला कि धीरे से मारा लेकिन सीसीटीवी ने उगला राज*
उन्नाव28जून25*भाजपा सांसद साक्षी महाराज का बड़ा बयान,कहा-संविधान सेक्युलर शब्द हटाया जाए
पूर्णिया28जून25* 4,000 लीटर प्रतिबंधित कोडिनयुक्त सिरप के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार : आरक्षी अधीक्षक महोदिया