*उन्नाव ब्रेकिंग न्यूज*
उन्नाव12सितम्बर23*फतेहपुर 84 थाना के अंतर्गत शरहा गाव में किसान के द्वारा खेत में करंट लगाए जाने कई गायों की गई जान*
*सूत्रों की जानकारी के अनुसार मृतक गायों की संख्या बताई जा रही 10*
*लेकिन मौजूदा हालात पर मिली दो*
*9 मृतक गाय यूकेलिप्टस के पास दफनाने की बताई जा रही है*
*सूत्रों ने बताया है कि कुछ शीयारो की भी हुई है दर्दनाक मौत*
*सूत्रों ने बताया कि व्यक्ति अपने परिवार का बहुसंख्यक होने का देता है दबाव*
*गुप्त सूत्रों ने बताया है कि कुछ महीने पहले एक अपाहिज वेक्ति के घर से की थी काफी बड़ी चोरी लेकिन नहीं कर पता है इस पर कोई भी नही करा पता है करवाई*
*पुरा मामला उन्नाव फतेहपुर 84 थाना के अंतर्गत का*
More Stories
पूर्णिया बिहार3जुलाई25*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसनपुर की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य पर संसद को दिया आवेदन।
पूर्णिया बिहार 3 जुलाई 25 कोई योग्य मतदाता छूटे ना जिला पदाधिकारी : अंशुल कुमार
सहारनपुर3जुलाई25*धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं सांसद इमरान मसूद…*