उन्नाव 3दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर उन्नाव कि कुछ खास खबरें
[03/12, 10:49 am] +91 81888 99938: उन्नाव
जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश कुमार सब्बरवाल ने बताया कि जिला स्तरीय पंडित दीन दयाल उपाध्याय जूनियर बालक वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का अयोजन दिनांक 4 दिसंबर 2025 को पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम उन्नाव में सुबह 9:00 बजे अयोजित किया जा रहा है जिले के सभी वालीबाल खिलाड़ी सही समय पर आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं
आयु मानदंड-31 दिसंबर 2025 को 18 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
महत्वपूर्ण दस्तावेज़
1- मूलआधार कार्ड एवं फोटो कॉपी
2-पासबुक की फोटो कॉपी अगर खिलाड़ी की है तो अन्य माता-पिता की
[03/12, 10:49 am] +91 81888 99938: उन्नाव
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार पांडेय से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका स्नेहिल पांडेय ने की भेंट
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की महिला ज़िला अध्यक्ष एवं जनपद उपाध्यक्ष होने के नाते संगठन से जुड़ी बातचीत भी की और शिक्षकों से जुड़े मुद्दों को भी बी एस ए के समक्ष प्रस्तुत किया
बी एस ए से मिलने भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ के कुछ शिक्षक , शौर्य चक्र विजेता आनंद सिंह ,राजेश यादव भी उपस्थित थे, जिनके साथ शिक्षक हित में कुछ चर्चाएं की गईं।
स्नेहिल ने बताया कि नवागंतुक अधिकारी के जनपद में आने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर एवं आज्ञा पत्र पर उन्हें उत्तर प्रदेश के योजना भवन में जाकर उत्तर प्रदेश विकसित 2047 के बारे में प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी तथा सचिव बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षाः पार्थ सारथी सेन शर्मा के सामने बोलने का अवसर मिला एवं देश तथा विदेश में प्रसिद्ध आईआईटी कानपुर, सुप्रसिद्ध संस्थान में पाइथन एवं कोडिंग के लिए पुनः 8 और 9 दिसंबर को आमंत्रित किया गया है। यह खुशी उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ साझा की और भविष्य के आईसीटी लैब ,कोडिंग, पाइथन, कंप्यूटर एवं तकनीकी के माध्यम से कक्षाकक्ष को सजीव बनाने पर चर्चा की।
[03/12, 10:49 am] +91 81888 99938: उन्नाव ब्रेकिंग
सदर चौकी के सामने एयरटेल ऑफ़िस के बाहर नशेबाजों का आतंक
नशे में धूत तीन स्कूटी सवार दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा
हरदोई निवासी युवक कानपुर से घर वापस लौट रहा था तभी आईबीपी चौराहे पर ई रिक्शा से उतरा उसी वक्त पीछे से आ रहे स्कूटी सवारों ने गाली देते हुए किनारे हटने को कहा
मना करने पर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया
काफी देर चले इस तांडव के बाद कुछ स्थानीय लोगों ने हिम्मत कर युवक को बचाया और नशेबाजों को पकड़कर चौकी पहुंचाया ,मौका पाकर एक फरार
पीड़ित का आरोप मारपीट के दौरान एक फरार हुए साथी ने 3000 रुपए लूटे
सदर चौकी में मौजूद दोनों पक्ष पुलिस कर रही पूछताछ
पूरा मामला सदर चौकी के सामने एयरटेल ऑफ़िस के पास का

More Stories
हरियाणा 03दिसंबर 2025, एसकेएम एनसीसी की विस्तारित बैठक का मसौदा कार्यवृत्त*
अयोध्या 3सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबर…
दिल्ली03सितम्बर 25 विश्वविद्यालय का पतन: आरएसएस की ‘निगरानी’ ! लेकिन क्या कीमत चुकानी पड़ेगी?