उदयपुर21जून*केन्द्र सरकार के विरोध में खेरवाडा में ब्लॉक स्तरीय प्रदर्शन एवं पुतला दहन
———–
खेरवाड़ा,21 जून । अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षता श्रीमती सोनिया गांधी व पूर्व अध्यक्ष व नेता श्री राहुल गांधी को केन्द्र सरकार द्वारा ईडी एवं अन्य एजेंसियों का सहारा लेकर उन्हें परेशान किया जा रहा है, नोटिस दिए जा रहे हैं तथा लोकतांत्रिक तरीके से विरोध भी नहीं करने दिया जा रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा दमनकारी रवैया अपनाया जा रहा है तथा भारतीय सेना के गौरव एवं युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ के विरोध में केन्द्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ केन्द्र सरकार की इस दमनकारी नीतियों के विरोध में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देशानुसार, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी जयपुर के आदेशानुसार विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा के पदाधिकारियों , ब्लॉक युवा कांग्रेस, अग्रिम संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में आज ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय खेरवाड़ा में इकट्ठा होकर वहां से केन्द सरकार की गलत नीतियों के विरोध में रेली शुरू होकर बाजार में होती हुई खेरवाड़ा बस स्टैंड पहुंच कर जोरदार केन्द्र सरकार के विरोध में नारे लगाए तथा प्रदर्शन किया व प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया ।
इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ दयाराम परमार ने संवैधानिक संस्थाओं ईडी,आय कर, सीबीआई के दुरुपयोग तथा भारतीय सेना के गौरव एवं युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ के विरोध मेंकेन्द्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला । प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नानजीराम लट्टा, उपाध्यक्ष पन्नालाल परमार, प्रवक्ता गणेश मीणा, उपाध्यक्ष प्रकाश कलाल, वीरेन्द्र सिंह गरासिया, फैज मोहम्मद मकरानी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रवि भावा, पंचायत समिति खेरवाड़ा की प्रधान पुष्पा मीणा, पंचायत समिति नयागांव प्रधान कमला परमार, जिला परिषद सदस्य विशल्या कोठारी, उप प्रधान लवकुश सालवी,वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पूर्व सरपंच नाना भाई सुवेरी , महासचिव अब्दुल रज्जाक मकरानी, मोहन लाल औदिच्य,रतन लिम्बात, दिनेश मीणा, प्रदीप कुमार भणात नफीसा बानो, कान्ति लाल पटेल, ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष धर्मिचन्द पाण्डोर, ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष मोहन लाल मेघवाल, देहात जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव गजेन्द्र कोठारी, पूर्व बैंक मैनेजर बाबूलाल परमार, केशव खराडी, पूर्व सरपंच एवं थेम्स अध्यक्ष शंकरलाल गरासिया, बसन्त कुमार सोलवीया, सरपंच सुनील डामोर बायडी, कलपेश डामोर बलीचा, लिम्बाराम गरासिया चित्तौड़ा,शारदा मीणा बनजारीया,टीना मीणा बडला, बदामीलाल परबीला, रमण लाल भगोरा मालीफला, साकरचन्द लट्टा वार्ड पंच, बंशीलाल लट्टा ,साकरचन्द लट्टा सुयेदरा, ब्लॉक सचिव गोमा भाई सालवी, पंचायत समिति सदस्य थावरचंद डामोर,नाथी देवी , थावरचंद झोथरी, ब्लॉक सचिव चन्दु लाल मीणा, सरपंच गटुलाल ढेकवास, कन्हैयालाल राणी, योगेश कलाल, डॉ लोकेश बसेर, मोहसिन मकरानी,अनिल भणात,अमित भगोरा,प्रवीण कुमार डामोर, निखिल कलाल, शांति लाल विहात, निखिल पंचाल, लक्ष्मण डामोर ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया ।
_————+–
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें