उदयपुर18अक्टूबर*वल्लभनगर विधान सभा के उप चुनाव की काँग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती प्रीति शक्तावत के पक्ष में चुनाव प्रचार किया
जिले की विधान सभा क्षेत्र क्षेत्र वल्लभनगर के उप चुनाव के पंचायत समिति कुराबड क्षेत्र के चुनाव प्रभारी उदयपुर संभाग के सर्व समाज के हितेषी,जनजाति क्षेत्र के जननायक,विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा के विधायक व पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री सम्माननीय डाँ श्री दयारामजी परमार साहब ने कल मंगलवार काे वल्लभनगर विधान सभा के उप चुनाव की काँग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती प्रीति शक्तावत के पक्ष में चुनाव प्रचार कुराबड,बुढल,लालपुरा,बम्बाेरा व परमदा ग्राम पंचायत क्षेत्र में जन सम्पर्क,बैठकें आयाेजित कर श्रीमती प्रीति शक्तावत के पक्ष में मतदान कर उन्हें भारी मताें से विजयी बनाने का मतदाताओं काे आग्रह किया ।उन्हाेने कहा कि राज्य में काँग्रेस की सरकार है,उसके मुख्यमंत्री सम्माननीय अशाेक जी गहलाेत साहब है,आपके विकास कार्याें में
किसी प्रकार की कमी नहीं आने देगे । बैठक काे भीभसिंह चुण्डावत ने सम्बाेधित करते हुए कहा कि हमारी काँग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती प्रीति शक्तावत के पक्ष में मतदान करने आग्रह किया ।
इस अवसर अवसर पर पंचायत समिति सदस्य नवलसिंह चुण्डावत, ब्लाँक काँग्रेस अध्यक्ष डाँ कमलेन्द्रसिंह,वीरेन्द्र वैष्णव, भूपेन्द्र चाैहान,दिपक जालाेरी,भँवरलाल मीणा पूर्व सरपंच,वीरेन्द्र डांगी,पूंजालाल पटेल,कुबेरसिंह चाैहान,प्रतापसिंह पूर्व जिला परिषद सदस्य,मावाराम पटेल,माेहनलाल मीणा,खेरवाडा से ब्लाँक काॅग्रेस कमेटी खेरवाडा महासचिव अब्दुल रज्जाक मकरानी,प्रवक्ता गणेश मीणा,महासचिव माेहनलाल औदिच्य उपसि्थत थे ।
More Stories
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर24* मोबाइल चोरी एवं चेन्नई के मामले को लेकर दो अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24*पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमेका विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24* मशहूर व मारूफ शख्सियत डॉक्टर एस पी सिंह के निधन पर विजय खेमका ने किया ग़म का इजहार ।