September 29, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

उदयपुर06अगस्त21*दलित नाबालिग लड़की के गैंगरोपिओ को

उदयपुर06अगस्त21*दलित नाबालिग लड़की के गैंगरोपिओ को

कैंट नांगल गांव गैंगरेप/जिंदा जलाने के मामले में मुख्य मीडिया निर्भिय कांड की तरह टीवी पर टेलीकास्ट नहीं कर रहा सिविल सोसाइटी भी प्रदर्शन नहीं कर रही है।इस के पीछे वजह है कि 9 साल की बालिका दलित समाज की थी । रेप किसी का भी हो उसकी आत्मा को मार देता है इस प्रकार का भेद भाव नहीं होना चाहिए संविधान के अनुसार सभी को समानता का अधिकार है मगर केजरीवाल सरकार व मोदी सरकार दोनों के नाक के नीचे जंगल राज चल रहा है फास्ट ट्रैक कोर्ट में फसी की सजा हो इन हैवानों को जिंदा रहना दूसरे बच्चो के लिए खतरा है इस मामले में परिसंघ अध्यक्ष डॉ उदित राज जी के नेतृत्व में आखिरी दम तक लङाई लङी जायेगी ।

हरिओम मीणा
प्रदेश सचिव राजस्थान
परिसंघ

Taza Khabar