July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

उदयपुर02मई*प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर पंचायत समिति सेमारी का अनि्तम शिविर ग्राम पंचायत सेमारी में सम्पन्न हुआ

उदयपुर02मई*प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर पंचायत समिति सेमारी का अनि्तम शिविर ग्राम पंचायत सेमारी में सम्पन्न हुआ

उदयपुर02मई*प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर पंचायत समिति सेमारी का अनि्तम शिविर ग्राम पंचायत सेमारी में सम्पन्न हुआ

सेमारी,2 मयी । राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर पंचायत समिति सेमारी का अनि्तम शिविर ग्राम पंचायत सेमारी में विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।
विधायक परमार ने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को पंचायतीराज विभाग से संबंध 180 आवासीय पट्टे,63 पेंशन पीपीओ, 44 आवास स्वीकृत पत्र,15 जोब कार्ड वितरण किए गए ।राजस्व विभाग द्वारा 128 नामान्तरण,177 शुद्धी पत्र, दो बंटवारा,232 नकले वितरण की गई ।इसी प्रकार से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पांच ट्राईसाईकिले वितरण करवाई गई । यह जानकारी उपखण्ड अधिकारी सुभाषचन्द्रहेमानी ने दी। शिविर में डॉ दयाराम ने जनता से रूबरू होकर समस्याएं भी सुनी तथा मौके पर ही समाधान करने के अधिकारियों को निर्देश दिए । उन्होंने शिविर में भाग ले रहे अधिकारी एवं कर्मचारी को निर्देश दिए कि अपने -अपने विभाग में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे कर जनता को लाभान्वित करें । शिविर की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी सेमारी सुभाष चन्द्र हेमानी मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार , विशिष्ट अतिथि अमृतलाल मीणा विधायक सलुम्बर , पंचायत समिति सेमारी प्रधान दुर्गा प्रसाद मीणा,जिला परिषद सदस्य विजयराम कलासुआ,कुरीलाल मीणा , पंचायत समिति सदस्य मोतीलाल अहारी थे ।
शिविर में पीरुलाल जीनगर,स्थानीय सरपंच शान्ता देवी मीणा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा प्रवक्ता गणेश मीणा वासुदेव परमार,प्रभु बुझ सहित 22 विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे ।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.